24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो से तीन दिनों में शत-प्रतिशत धान का बिचड़ा लगाएं

वर्तमान बारिश का लाभ उठाते हुए दो से तीन दिनों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत धान का बिचड़ा लगाने का प्रयास किया जाये. यह बातें डीएम अमन समीर ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में कहीं.

छपरा. वर्तमान बारिश का लाभ उठाते हुए दो से तीन दिनों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत धान का बिचड़ा लगाने का प्रयास किया जाये. यह बातें डीएम अमन समीर ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में कहीं. उन्होंने बताया कि अभी तक 85 फीसद बिचड़ा लगाने की रिपोर्ट है. बारिश की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि जिला में जून में औसत से 78 प्रतिशत कम वर्षापात दर्ज किया गया है. सामान्य मासिक औसत 133 मिलीमीटर की जगह मात्र 29 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. डीएम ने सिंचाई के वैकल्पिक व्यवस्था को चुस्त करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि नहर प्रणाली के माध्यम से सिंचाई के सम्बंध में बताया कि फिलहाल सारण नहर में 415 क्यूसेक पानी की उपलब्धता है. इससे इस लगभग 24 हजार हेक्टेयर की सिंचाई हो सकती है. वहीं एकमा नहर प्रणाली से 18 हजार हेक्टेयर, मढ़ौरा नहर प्रणाली से 22 हजार हेक्टेयर एवं छपरा नहर प्रणाली से 24 हजार हेक्टेयर की सिंचाई सम्भव है. उन्होंने नहर प्रणाली के टेल एन्ड तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की हिदायत दी. वहीं राजकीय नलकूप के तहत जिला में 129 नलकूप चालू अवस्था में होने पर संतुष्टि का इजहार करते हुए शेष 85 नलकूपों की मरम्मती शीघ्र कराने का निदेश दिया. नलकूपों से अधिकतम खेतों की सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए मनरेगा के माध्यम से कच्चा चैनल बनाने की पहल करने का निदेश दिया. डीएम ने जिला के सभी डीजल पम्पसेट का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक लगभग छह हजार कनेक्शन के आवेदन लंबित हैं. आवेदनों के निष्पादन के लिए उन्होंने कार्ययोजना तैयार कर पंचायतवार सूचिबद्ध करने को कहा. विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि जिन पंचायतों में अधिक आवेदन लंबित हैं वहाँ प्राथमिकता के आधार पर विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लोगों को कनेक्शन दिया जाये. डीएम ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये स्पष्ट एवं कारगर कार्ययोजना तैयार कर किसानों को प्रेरित करने को कहा. साथ ही इच्छुक किसानों के साथ कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी और आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम शंभू शरण पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी, डीसीओ हरिशंकर कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, लघु सिंचाई व विद्युत आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें