Loading election data...

कड़ी सुरक्षा और हाइटेक व्यवस्था में ली गयी आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा

जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा यानी आइटीआइ कैट 2024 संपन्न हो गयी. कड़ी सुरक्षा और हाईटेक व्यवस्था के बीच संपन्न हुई इस परीक्षा का कमान खुद जिला अधिकारी अमन समीर और एडीएम शंभू शरण पांडे ने संभाल रखी थी. वह लगातार केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे और एक-एक परीक्षार्थी की पूरी तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दे रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:20 PM

छपरा. जिले के 18 परीक्षा केंद्रोंपर रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा यानी आइटीआइ कैट 2024 संपन्न हो गयी. कड़ी सुरक्षा और हाईटेक व्यवस्था के बीच संपन्न हुई इस परीक्षा का कमान खुद जिला अधिकारी अमन समीर और एडीएम शंभू शरण पांडे ने संभाल रखी थी. वह लगातार केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे और एक-एक परीक्षार्थी की पूरी तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दे रहे थे.

दो दर्जन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित : इस परीक्षा में 6,612 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. हालांकि यह भी कहा गया कि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है. सभी सेंट्रो का आकार आने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी. परीक्षार्थी किस वजह से अनुपस्थित थे यह जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन कड़ी धूप और परीक्षा की टाइट व्यवस्था इसका एक बड़ा कारण बताया गया.

मैथ और साइंस विषय ने किया परेशान : परीक्षार्थी जब परीक्षा देकर निकले तो कई के चेहरे पर मुस्कान थी तो कई परेशान थे. मुस्कान का कारण यह था कि ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा ठीक-ठाक गयी थी. जबकि परेशानी का कारण यह था की मैथ और साइंस के प्रश्न कठिन थे. ऐसे में कुछ परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा ठीक-ठाक नहीं गया. अन्य विषय में परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है और कहा कि मैथ साइंस छोड़कर विषय के प्रश्न काफी अच्छे थे.

एक घंटा पहले दी गयी प्रवेश : परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 मिनट तक चली. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी. परीक्षा के दौरान हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा के अलावा वीडियोग्राफी की व्यवस्था थी. जैमर भी लगाए गये थे. वहीं, परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के साथ-साथ परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों द्वारा तलाशी ली गयी. परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए जिला परीक्षा संयोजक सह डीएम अमन समीर द्वारा सभी केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के अलावा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता दल की तैनाती की गयी थी.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : जिन केंद्रों पर परीक्षा हुई उनमें छपरा सेंट्रल स्कूल घोष कॉलोनी छपरा, जनता उच्च विद्यालय रामपुर विरभान गड़खा, भागवत विद्यापीठ छपरा, डॉ आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज कटरा, वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा, राजेंद्र कॉलेज प्लस टू स्कूल छपरा, एएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज रायपुरा अमनौर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर बाजार, शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च विद्यालय सवरी जलालपुर, साधुलाल पृथ्वीचंद छपरा, सारण एकेडमी छपरा, बी सेमिनरी छपरा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शक्तिनगर छपरा, लोकमान्य उवि गांधी चौक छपरा, ग्रोमेंट गर्ल्स स्कूल छपरा, गांधी उवि सह इंटर कॉलेज छपरा, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू उवि ब्रह्मपुर छपरा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version