Loading election data...

पंचायत सरकार भवन की भूमि के सीमांकन कार्य में लाएं तेजी : डीएम

डीएम अमन समीर ने शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण व ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:41 PM
an image

छपरा (सदर). डीएम अमन समीर ने शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण व ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की. पंचायत सरकार भवन के निर्माण के संबंध में बताया गया कि जिले में 318 पंचायतों में से 40 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य पूरा हो सका है. जबकि 35 अन्य में निर्माण कार्य जारी है. इसके साथ ही वर्ष 2022-23 के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को 64 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी के लिए जमीन चिन्हित किया गया है. इनमें से 37 पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित जमीन का सीमांकन भी कर लिया गया है. शेष 27 का सीमाकंन किया जाना है. डीएम ने जमीन सीमाकंन के लिए लंबित सभी मामलों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए सभी मामलों में संबंधित बीडीओ व सीओ को तीन दिनों के अंदर उपर्युक्त जमीन का सीमाकंन सुनिश्चित कराकर संबंधित कार्यकारिणी एजेंसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इसकी हर रोज समीक्षा की जायेगी. सभी एसडीओ व डीसीएलआर को संबंधित प्रखंड एवं पंचायत का भ्रमण कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिन प्रखंडों में जमीन की उपलब्धता व सीमांकन का कार्य लंबित है. वहां के प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को भी संबंधित प्रखंड में जाकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अब तक 3240 स्ट्रीट सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया, 20 व 21 जून को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत 3240 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. जिनमें से लगभग 33 फीसदी भुगतान मुखिया द्वारा संबंधित एजेंसी को कर दिया गया है. डीएम ने सभी लंबित मामलों में भुगतान शत-प्रतिशत करने का निर्देश संबंधित मुखिया के माध्यम से कराने की जरूरत जतायी. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस पंचायत में मुखिया द्वारा कार्य में अनावश्यक विलंब किया जायेगा, उसके विरूद्व कारवाई की जायेगी. इस माह में सोलर स्ट्रीट लगाने के लिए नये दिशा निर्देश विभाग द्वारा निर्गत कर दिये गये हैं. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नये स्थल चयन के लिए 20 व 21 जून को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. 30 जून तक ग्राम सभा में अनुमोदित सूची प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम शंभू शरण पांडेय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता एलएइओ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version