23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण के सीमावर्ती पांच प्रखंडों में घर-घर स्क्रीनिंग कार्य का डीएम ने लिया जायजा

छपरा (सदर) : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोरोना के संक्रमण को ले सीवान के सीमावर्ती पांच प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा शुक्रवार को लिया. इस दौरान वे बनियापुर, लहलादपुर, एकमा, मांझी प्रखंडों में काम करने वाले कर्मियों व सुपरवाइजर से भी स्क्रीनिंग कार्य का […]

छपरा (सदर) : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोरोना के संक्रमण को ले सीवान के सीमावर्ती पांच प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा शुक्रवार को लिया. इस दौरान वे बनियापुर, लहलादपुर, एकमा, मांझी प्रखंडों में काम करने वाले कर्मियों व सुपरवाइजर से भी स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया. सभी पांच प्रखंडों में डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान डीएम ने कहा कि एक भी घर छूटना नहीं चाहिए. प्रत्येक घर जाकर लोगों से जानकारी ली जाये तथा कोरोना से संक्रमण मरीजों की स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग करायी जाये. 371 सर्वे टीम तथा 176 सुपरवाइजर को दी गयी है जिम्मेदारीडीएम सुब्रत कुमार सेन के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी द्वारा गठित टीम में बनियापुर प्रखंड में 103 टीमें, 36 सुपरवाइजर, एकमा में 78 सर्वे टीमें, 29 सुपरवाइजर, लहलादपुर में 30 सर्वे टीमें, 11 सुपरवाइजर, मांझी में 91 सर्वे टीमें, 36 सुपरवाइजर, मशरक में 69 सर्वे टीमें तथा 24 सुपरवाइजर लगाये गये हैं जो प्रत्येक घर में जाकर सूचना संग्रह करने, मकान की मार्किंग करने तथा संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों की मार्किंग करने का काम कर रहे हैं.

सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध की स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा संदिग्ध का सैंपल लेने की भी व्यवस्था की गयी है. इस कार्य में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, नर्स तथा स्वास्थ्य उत्परेक को लगाये जाने की बात सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने बताया. उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य में लगे सभी कर्मी व सुपरवाइजर को पूर्व से प्रशिक्षित किया जा चुका है. छह प्रखंडों के अलावे शेष 14 प्रखंडों में विदेश से आये 341 व्यक्तियों के गांवों का भी आज से सर्वेंजिला पदाधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार एक मार्च के बाद विदेश से यात्रा कर या येन-केन प्रकारेण सारण जिले में 927 व्यक्ति लौटे थे. इनमें 16 से 20 तक सर्वे के दौरान 546 विदेश से लौटने वाले गांवों के सर्वे का काम चल रहा है.

परंतु 341 वैसे व्यक्ति जो विदेश से लौटे हैं तथा इन छह प्रखंडों के अलावे शेष 14 प्रखंडों तथा छपरा नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के गांवों में भी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जिला पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना बनाकर 431 टीमों को लगाया जा रहा है जो 18 से 20 तक घर-घर जाकर सर्वे करेगी. इसके लिए 145 सुपरवाइजर भी लगाये जा रहे हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इन सभी 14 प्रखंडों के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ तथा बीसीएम को संबंधित प्रखंडों में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य बेहतर ढ़ंग से कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें