डीएम ने लोक शिकायत के सात मामलों की सुनवाई कर किया समाधान

लोक शिकायत के कुल सात मामलों की सुनवाई की जिसमें चार पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया. साथ ही शेष तीन मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:10 PM

छपरा. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें. उक्त बातें डीएम अमन समीर ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी के रूप में सुनवाई करते हुए कहीं. उन्होंने लोक शिकायत के कुल सात मामलों की सुनवाई की जिसमें चार पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया. साथ ही शेष तीन मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया. डीएम श्री समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा पारदर्शी निवारण अत्यावश्यक है. लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें.

Next Article

Exit mobile version