छपरा (सदर). महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के बाद देर रात्रि तक निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर, प्रेक्षक थुलासी मेदीनीनी सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम को सुरक्षित बज्रगृह में रखवाने तथा सील कराने में लगे रहे. पूरी प्रक्रिया के दौरान डीएम व उनके मातहम पदाधिकारी एक-एक कार्य पर नजर रख रहे थे. जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहे. दोनों पदाधिकारियों ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों यथा मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज व गोरेयाकोठी का बज्रगृह सील कराने के बाद 24 घंटे पालीवार बज्रगृह की निगरानी के लिए सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया. मालूम हो कि इसके पूर्व भी 20 मई को संपन्न सारण संसदीय लोकसभा चुनाव में छह विधानसभा क्षेत्रों यथा छपरा, गड़खा, सोनपुर, परसा, अमनौर व मढ़ौरा क्षेत्रों के इवीएम को अलग-अलग बज्रगृह में रखे जाने वाले बज्रगृह की सुरक्षा भी अलग-अलग सुरक्षा कर्मियों की टीम से की जा रही है. जिससे किसी भी प्रकार की असुरक्षा का सवाल नहीं उठे. वहीं सभी बज्रगृह कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है. डीएम ने पूरे दिन चुनाव के बाद मतगणना प्रक्रिया को ले पूरे मतगणना परिसर में बुनियादी सुविधा को भी बेहतर करने में लगे रहे. मालूम हो कि देर रात्रि तक सीवान जिले से महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले पीठासीन पदाधिकारी जमा कराकर अपने-अपने घरों को रवाना होते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है