शहर में डोर टू डोर सर्वे अभियान ने पकड़ी गति
छपरा: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर शहर में डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप सिंह ने शहर में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट […]
छपरा: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर शहर में डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप सिंह ने शहर में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट करते समय सभी जरूरी कागजातों की आवश्यक जांच करने के बाद ही रिपोर्ट सबमिट करें. उन्होंने ने शहर के काशी बाजार, शिव बाजार, राजेंद्र कॉलेज के आसपास के इलाकों में चल रहे डोर टू डोर सर्वे अभियान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना नहीं चाहिए.
सर्वे दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घरों की गहनता से सर्वे किया जाये व कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसकी पूरी जानकारी एकत्रित किया जाये. डीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की गयी है. प्रतिदिन शाम में कर्मियों के साथ बैठक हो रही है और पूरे दिन की रिपोर्टिंग की समीक्षा की जा रही है.
आमजनों से सहयोग की अपीलजिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आशा व सेविका के द्वारा जिले में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की सर्वेक्षण किया जा रहा है. ताकि चिह्नित व्यक्तियों को वांछित जांच व चिकित्सकीय सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराया जा सके. स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के परिवार को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे है. ऐसे में प्रत्येक जनमानस का कर्तव्य है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के निर्वहन करने में अपना पूर्ण सहयोग व सही जानकारी प्रदान करें.
ऐसा कर स्वयं वह अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं.संदिग्ध व्यक्तियों की घरों की हो रही मार्किंगपल्स पोलियो अभियान की तरह इस अभियान में भी कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के घरों की मार्किंग की जा रही है. सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें तीन स्तरों पर सूचना एकत्रित किया जा रहा है. कोविड-19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे है.
कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जा रहा है. सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है. संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर मार्किंग की जा रही है. वहीं सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की जा रही है. कोविड फॉर्म 3 व 3 ए में दर्ज आंकड़ों में संदिग्ध लक्षणों के साथ पाये गये व्यक्तियों को कोरेंटाइन करते हुए प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है.