छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान गिरी सरिया, कोचिंग से लौट रही छात्रा घायल, पहले भी हो चुका है हादसा

छपरा में कोचिंग से लौटने के दौरान एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई. छात्रा के ऊपर डबल डेकर पुल के निर्माण के दौरान लोहे का सरिया गिर गया.

By Anand Shekhar | March 11, 2024 4:20 PM

बिहार के छपरा में करोड़ों की लागत से बन रहे देश के सबसे लंबे डबल डेकर पुल के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन पुल से सरिया सड़क पर गिर गई. इस सरिया की चपेट में आकर एक बच्ची घायल हो गई. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. डबल डेकर के निर्माण के दौरान पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.

कोचिंग से लौट रही थी छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा अपने कोचिंग से घर को लौट रही थी. इसी दौरान जब वो गांधी चौक पर डबल डेकर के पास से गुजर रही थी. तभी अचानक से लोहे की सरिया ऊपर से गिरी. इस सरिया के चपेट में आने से वो घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरत ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान पहले भी हो चुका है हादसा

यह कोई पहला मौका नहीं है जब डबल डेकर के निर्माण के दौरान हादसा हुआ है. इससे पहले इसी वर्ष जनवरी में निर्माण के दौरान बीम की ढलाई के कुछ ही देर बाद उसके नीचे लगा लकड़ी का बैरियर टूट गया था और भारी मात्रा में सीमेंट, गिट्टी और बालू समेत स्लैब की सामग्री सड़क पर गिर गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

इससे पहले दो दिसंबर को भी निर्माणाधीन पुल का लोहे का दो-दो बड़ा एंगल छपरा से होकर मुजफ्फरपुर जाने वाली एक कंटेनर पर गिर गया था. इस दौरान भी कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन, बाल-बाल बचे राहगीर वही स्थानीय लोगों का कहना था कि डबल डेकर का कार्य काफी लापरवाही से किया जाता है और आमजन के सुरक्षा एवं सुविधाओं का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version