छपरा. नये साल 2025 में छपरा नगर निगम क्षेत्र में 25 करोड़ से अधिक योजनाओं पर काम होंगे. इनमें मुख्य रूप से 460 सड़क और ड्रेनेज, शहर का सौंदर्यकरण, शहर का मुख्य द्वार गेट, सभी वार्डों में वार्ड आयुक्त का ऑफिस, सुंदर पार्क, वृद्ध आश्रम समेत दो दर्जन से अधिक योजनाएं शामिल है. सबसे बड़ी बात है कि पिछले एक साल से पेंडिंग पड़े योजनाओं को गति मिल जाएगी. इनमें जलजमाव वाले कई सड़क भी शामिल है. इसके अलावा ड्रेनेज और कई सौंदर्यकरण की योजनाएं शामिल है. नगर आयुक्त का दावा है कि जल्द ही काम अपना मूर्त रूप लेता दिखेगा.
लोगों को मिलेगी बहुत बड़ी राहत
जैसे ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होगी टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लगभग तीन सालों से परेशान शहर के तीन लाख से अधिक आबादी को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है. यह सभी सड़कें नली गली योजना के तहत स्वीकृत हुई थी. उम्मीद है कि मार्च के पहले सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.सभी पार्षद काम शुरू होने की इंतजार में
नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में योजनाओं की क्रियान्वयन का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड के बैठक में निर्णय के बाद हर वार्ड से 7 से 15 योजनाएं ली गई है. इस तरह लगभग 45 वार्डो से 4600 योजनाएं ली गई है. लेकिन प्रथम चरण में डेढ़ सौ योजनाओं पर ही काम होगा. हर वार्ड को 30 लाख रुपए की योजना पर काम करने की अनुमति दी गई है. अभी तक के कुल मिलाकर लगभग 25 करोड़ की योजना पर काम किया जाना है. इसके बाद दूसरे चरण के तहत राशि की डिमांड की जाएगी और शेष बचे हुए सभी सड़कों का निर्माण हो जाएगा.क्या कहते हैं महापौर
अभी तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है तकनीकी स्वीकृति के लिए कार्यपालक अभियंता के पास फाइल को भेजा जा रहा है. स्वीकृति मिलते ही धरातल पर काम दिखेगा.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता ,महापौर, नगर निगम छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है