Chhapra News : आज प्रकाशित होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

Chhapra News : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:27 PM

छपरा. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा.

वोटरों को जोड़ने का चार दिनों का विशेष अभियान

इस अभियान के तहत दो नवंबर, तीन नवंबर, 23 नवंबर व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा. इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे व नाम जोड़ने, संशोधन आदि के संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस अभियान को पूरी पारदर्शिता व त्रुटि रहित ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है. मतदाता सूची में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं व महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष फोकस देने को कहा गया. विशेष अभियान दिवस को सभी इआरओ व एइआरओ को मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे. सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदनकेंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्त्ता की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया. बताया गया कि वर्त्तमान में मतदाता सूची में जेंडर रेशियो 910 है ,जो जिले की आबादी के औसत सेक्स रेशियो से काफी कम है. इसे बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है. साथ ही अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवा मतदाताओं को भी मतदाता सूची में शामिल किया जाना है. इस अभियान को सफल बनाने में सभी राजनीतिक दलों को भी आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version