Saran News : छपरा से बुक की गयी दो करोड़ की नशीली दवा चारबाग में बरामद

Saran News : छपरा जंक्शन से नशीली दवाओं का कारोबार पार्सल के माध्यम से होने का यहां खुलासा हुआ है. माफिया नशीली दवा बड़े शहरों में भेज रहे हैं. शुक्रवार को 15053 छपरा से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस से चारबाग स्टेशन पर दो करोड़ की नशीली दवाएं बरामद की गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:17 PM
an image

छपरा. छपरा जंक्शन से नशीली दवाओं का कारोबार पार्सल के माध्यम से होने का यहां खुलासा हुआ है. माफिया नशीली दवा बड़े शहरों में भेज रहे हैं. शुक्रवार को 15053 छपरा से लखनऊ जाने वाली लखनऊ एक्सप्रेस से सीआइबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या व नीलेश कुमार शर्मा की संयुक्त टीम ने चारबाग स्टेशन पर चेकिंग के क्रम में 10 लाख 87 हजार दो सौ एमएल सभी 38 पीस कार्टन ऑक्सीटोसिन नशीली सूई बरामद की है. जब्त नशीली दवाओं की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गयी है. इन दवाओं को छपरा जंक्शन के पार्सल कार्यालय से नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा के रहने वाले संतोष कुमार के द्वारा बुक कर भेजा गया था. वहीं, चारबाग स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के साथ ही माफिया भी सक्रिय थे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही पांच कार्टन नशीली दवा लेकर फरार हो गये. बाकी बचे कार्टन को ले जाने के लिए गाड़ी मुहैया नहीं हो सकी. उक्त माल को पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया. इस सिलिसले में जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है.

कर्मियों व अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका

पार्सल से छपरा जंक्शन के पार्सल कार्यालय से इतनी बड़ी खेप बिना जांच के लखनऊ भेज दी गयी या जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसी के रडार पर कई अधिकारी व कर्मी हैं. मौके पर सीआइबी के उपनिरीक्षक प्रशांत यादव, सुनीत श्रीवास्तव, एएसआइ, करुणेश मिश्रा, राजेंद्र कुमार, आलोक विजय, नीलेश कुमार शर्मा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version