Chhapra News : सोनपुर के डुमरी बुजुर्ग में नाच देखने के विवाद में मारपीट, तीन गिरफ्तार
Chhapra News : सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग में नाच देखने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और चाकू से जमकर मारपीट हुई
नयागांव. सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग में नाच देखने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और चाकू से जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं पर भी हमला किया गया. घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई में जुट गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब हो कि डुमरी बुजुर्ग निवासी स्व. गोकुल राय के पुत्र हरिशंकर राय ने नयागांव थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके अनुसार, रेलवे लाइन के पास नाच का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोग शराब पीकर हंगामा करने लगे. घर के लोग झगड़ा शांत कराने पहुंचे, तो उन पर हमला कर दिया गया. आरोप है कि अगले दिन हमलावरों ने लाठी-डंडे और चाकू से लैस होकर घर पर हमला कर दिया. इस दौरान धर्मेंद्र कुमार का सिर फोड़ दिया गया, रमेश राय बेहोश हो गए और महिला रितु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों को सोनपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरे पक्ष के जालंधर राय के पुत्र रितेश कुमार ने भी हरिशंकर राय, हरि राय, सत्येंद्र राय और उमा राय समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके अनुसार, वह मवेशी चरा रहा था, तभी आरोपियों ने उसके घर पर चढ़कर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में अदालत राय, गोधन राय और रविंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से दो सगे भाई हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है