chhapra news : इंटर की परीक्षा में गणित के आसान प्रश्न देख छात्रों के चेहरों पर आयी मुस्कान
chhapra news : सारण में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गणित और राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा हुई. पहले दिन से ज्यादा सख्ती बरती गयी थी.
छपरा. सारण में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गणित और राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा हुई. पहले दिन से ज्यादा सख्ती बरती गयी थी. जो भी परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे एक बार फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. बताया गया की नियम तो नियम है इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी. नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रही. लेकिन गनीमत रही की दूसरे दिन एक भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में पकड़े नहीं गए. एक भी मुन्ना भाई भी पकड़ में नहीं आया. जिससे प्रतीत होता है कि परीक्षा में कड़ाई बढ़ी है. आर्ट्स के परीक्षार्थियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई उनके भी प्रश्न पत्र काफी आसान थे.
परीक्षार्थियों के नजर में कैसी रही गणित की परीक्षा
परीक्षार्थियों के लिए कैसी रही गणित विषय की परीक्षा, इसको लेकर प्रभात खबर ने कुछ परीक्षार्थियों से जानकारी ली. एग्जाम सेंटर से बाहर निकले छात्रों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली. इस मुस्कान को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग सभी परीक्षार्थियों का पेपर काफी अच्छा गया होगा. वही एग्जाम सेंटर के बाहर निकले परीक्षार्थियों से प्रभात खबर ने बातचीत की, राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल की परीक्षार्थी आरती कुमारी ने बताया कि गणित के प्रश्न काफी आसान थे जो कठिन थे उनको टच नहीं किया, लेकिन उम्मीद है कि 80 से 90 फ़ीसदी अंक आएंगे. गांधी हाइस्कूल कि परीक्षार्थी अमृता दीक्षित ने बताया कि गणित के प्रश्न जितने कठिन दिमाग में था उसे तरह का नहीं आया बहुत आसान था. 80 फ़ीसदी तक अंक आ सकता है. परीक्षार्थी शुभम कुमार ने बताया कि गणित के प्रश्न पत्र सामान्य थे ना तो बहुत कठिन थे और ना ही बहुत आसान थे. परीक्षार्थियों ने बताया की लगभग सभी प्रश्न काफी अच्छा रहा लगभग प्रश्न आसान था. कुछ कठिन था लेकिन वह भी बन गया जो सोचकर घर से निकले थे. वही प्रश्न देखने को मिला जो पढ़ाई किए थे वह भी प्रश्न देखने को मिला. गणित में अच्छे नंबर की उम्मीद कर रहे हैं. अब आगे की परीक्षा की तैयारी करनी है कल भी परीक्षा है.परीक्षार्थियों की यह रही उपस्थित, इतने रहे गायब
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार दूसरे दिन चार फरवरी के परीक्षा के प्रथम पाली में 380 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दोनों सीटिंग में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये. बताया गया कि प्रथम पाली में 33816 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 33436 उपस्थित हुए थे. 380 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 8038 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 7879 उपस्थित हुए . 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कल 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. नकल के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया. 539 परीक्षार्थी दूसरे दिन अनुपस्थित रहे.विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है