परसा.
शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि में परसा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये. जबकि एक की मौत हो गयी है. दुर्घटनाओं के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. घायलों में दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहो गांव निवासी रंजन राय के पुत्र रौनक कुमार, परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी दीपक राय के पुत्र गोलू कुमार, बनौता निवासी जगरनाथ माझी के पुत्र मिथिलेश कुमार, मिर्जापुर निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र अजय शर्मा और विजय शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं. इसके अलावा सिकटी गांव निवासी जलेश्वर राय की पुत्री अनु कुमारी और दादनपुर निवासी चंद्रिका साह के पुत्र मुनटुन साह व बभगांवा गांव निवासी राजकिशोर राय का पुत्र छोटन कुमार भी घायलों में शामिल हैं. ग्रामीणों की तत्परता से बची जानें. दुर्घटनाओं के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाया और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज गति और अंधेरे में वाहन नियंत्रण खोने के कारण ये दुर्घटनाएं हुईं. पुलिस ने सभी घटनाओं में शामिल वाहनों की जानकारी एकत्र कर रही है और उचित कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और रात्रि के समय वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की है. वहीं पुरे छपरा के समीप ट्रक व पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसको परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने शारीरिक प्रशिक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव निवासी मोहम्मद राजू का 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुमताज बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है