एकमा की पलक ने सूबे में तीसरा व जिले में लाया पहला स्थान

मैट्रिक परीक्षा में सारण जिले से 75 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें करीब 84 फीसदी में उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें एकमा की पलक कुमारी ने 486 अंक लाकर पूरे सूबे में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं, नयागांव की दीपशिखा सेकेंड जिला टॉपर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंडामन के करण कुमार थर्ड जिला टॉपर बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:19 PM

छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. सारण जिले से कुल 75 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. करीब 84 फीसदी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. जिले का परिणाम तो बेहतर रहा. वहीं, इस बार सारण की बेटी पलक कुमारी ने 486 अंक लाकर पूरे सूबे में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही वह जिला टॉपर रही. पलक की सफलता के बाद उसके विद्यालय प्लस टू स्कूल हुस्सेपुर एकमा तथा उसके गांव धानाडीह में खुशी का माहौल है. वहीं, नयागांव की दीपशिखा 478 अंक के साथ सेकेंड जिला टॉपर बनी. वहीं, सूबे में भी दीपशिखा को 11वां स्थान मिला है. जबकि, 476 अंक लाकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंडामन के करण थर्ड जिला टॉपर बने. वहीं, जिले के विभिन्न स्कूलों में भी परिणाम काफी उत्साहजनक रहा. जिलाधिकारी अमन समीर, एसपी डॉ गौरव मंगला आदि ने भी सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. वहीं, पलक के सूबे में तीसरा स्थान मिलने पर उसके गांव धानाडीह में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. मढ़ौरा के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बदरहियां की छात्रा सौम्या भारद्वाज ने 431 अंक हासिल किया. पिता विजय कुमार व माता अंजना मिश्रा को उन्होंने सफलता का श्रेय दिया है. वह चिकित्सा सेवा में जाना चाहती है. इसके अलावा राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल छपरा की छात्रा रेखा कुमारी ने भी 451 अंक लाकर छपरा का नाम रोशन किया है. उसने अपने गुरुजनों तथा मार्गदर्शक मनोज सर को सफलता का श्रेय दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में ग्रामीण छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को साबित किया. सूबे की थर्ड टॉपर पलक कुमारी गांव के ही विद्यालय से पढ़ी और यहां तक पहुंची है. वहीं, जिले की सेकेंड टॉपर दीपशिखा तथा थर्ड टॉपर करण कुमार भी गांव के विद्यालय में ही पढ़े. प्रभात खबर से बातचीत में इन छात्रों ने बताया कि गांव में अब शिक्षा का माहौल बेहतर हो गया है. स्कूलों में शिक्षक अब सजग हो चुके हैं. बारीकी से विषय की जानकारी देते हैं. सदर प्रखंड के अलावा एकमा, रसूलपुर, दाउदपुर, मांझी, जलालपुर, बनियापुर, पानापुर, मकेर, तरैया, सोनपुर, नयागांव, दिघवारा, अमनौर, परसा, गड़खा आदि क्षेत्रों में भी परिणाम काफी बेहतर रहा है.

Next Article

Exit mobile version