Chhapra News : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत

Chhapra News : थाना क्षेत्र के टेहटी चौक के पास बाइक और ट्रैक्टर की ठोकर से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हुए सरपंच के ससुर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक प्रखंड के शिल्हौड़ी पंचायत की सरपंच बिन्दु देवी के चचिया ससुर 62 वर्षीय लक्ष्मी राय बताये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:18 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के टेहटी चौक के पास बाइक और ट्रैक्टर की ठोकर से गिर कर बुरी तरह से जख्मी हुए सरपंच के ससुर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक प्रखंड के शिल्हौड़ी पंचायत की सरपंच बिन्दु देवी के चचिया ससुर 62 वर्षीय लक्ष्मी राय बताये गये है. घर से थोड़ी दुरी पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची मढ़ौरा थाना की पुलिस लोगों समझाने में जुटी थी. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी राय सोमवार की संध्या घर से टेहटी चौक जा रहे थे. परिजनों के अनुसार घर से सैलून में ढ़ाढ़ी कटाने की बात बोलकर निकले थे. चौक से पहले ही पहुंचे थे तभी तभी किसी अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार दिया जिससे सड़क पर गिरकर लक्ष्मी राय जख्मी हो गये. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर के भी अनियंत्रित हो जाने से कुचलकर जख्मी की स्थिति गंभीर हो गयी. अनियंत्रित ट्रैक्टर भी सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना को देख आस पास से काफी लोग जूट गये, लेकिन तब तक सरपंच ससुर जख्मी लक्ष्मी राय की मौके पर ही मौत हो चूकी थी.

दरियापुर में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, मचा कोहराम

दरियापुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चक के पास अनियंत्रित होकर बाइक गढ्ढे में चली गयी. जिससे दुर्घटनाग्रस्त होकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक 28 वर्षीय मुन्ना राय बताया जाता है. जो परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव का रहने वाला था. पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक के ससुराल शामन चक के उमा राय के यहां हैं. वहीं पर वह आया हुआ था. दिन में वह प्रखंड मुख्यालय व शीतलपुर से अपना जरूरी काम कर बाइक से शाम में फिर दरियापुर दरिहरा पथ से होकर अपने ससुराल जा रहा था. तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में चली गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक छोटेलाल राय भी थाना पर पहुंचे. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक के ससुराल व घर वालों को सूचना दी गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version