छपरा . जिले की 277 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के लिए नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है. यह पांच चरण में हो सकता है. इस चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार की संध्या में बैठक की. पैक्स चुनाव में पांच लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नौ अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके उपरांत 22 अक्टूबर तक दावा या आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. प्राप्त दावा-आपत्ति के निष्पादन के बाद 25 अक्टूबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस चुनाव के लिए जिले में 863 मतदान केन्द्र बानाये जाएंगे. मतदान समाप्ति के उपरांत उसी दिन मतगणना भी की जायेगी. कोषांगों का गठन शुरू इस चुनाव के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे तथा उनके द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदन से सहायक निर्वाची पदाधिकारी बानाये जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग का गठन जिला स्तर पर किया गया है. इसी तर्ज पर सभी प्रखंडों में भी इस कोषांग का अभी ही गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैलट बॉक्स को दुरुस्त करने का आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी मतपेटियों की मरम्मत एवं ऑयलिंग हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारत नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. उपयुक्त मामलों में सीसीए तहत कार्रवाई हेतु भी प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया.सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक पूर्व कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है