आज होगा रिविलगंज प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव, तैयारी पूरी
रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के फलस्वरूप रिक्त पद पर 20 जुलाई को निर्वाचन छपरा सदर अनुमंडल कार्यलय में एसडीओ सदर के नेतृत्व में कराया जायेगा.
रिविलगंज. रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के फलस्वरूप रिक्त पद पर 20 जुलाई को निर्वाचन छपरा सदर अनुमंडल कार्यलय में एसडीओ सदर के नेतृत्व में कराया जायेगा. जिसको लेकर प्रशासन के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में भाग लेने वाले सभी पंचायत समिति सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. मालूम हो कि 11 मार्च को रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. इसमें प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज व उप प्रमुख राम बिहारी सिंह की कुर्सी चली गयी थी. दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सात मत पड़ा था. करीब एक घंटा पांच मिनट के इंतजार के बाद प्रमुख व उप प्रमुख के नही पहुंचने पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी लालबाबू पासवान ने बैठक की कारवाई शुरु की थी. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सर्व सहमति से पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में दक्षिणवारी चक्की पंचायत में पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह और गुड्डू सिंह को चुना गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है