बनियापुर में शुरू हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य
बनियापुर में गुरुवार से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने किया.
बनियापुर. बनियापुर में गुरुवार से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार मंजू ने किया. जहां बनियापुर के विद्युत एसडीओ अमरजीत कुमार, जेइ बनियापुर पंकज कुमार सुमन, जेइ लहलादपुर, नगरा एवं जलालपुर सहित कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे. पहला स्मार्ट मीटर उपभोक्ता राजदेव शर्मा के परिसर में लगाया गया. पदाधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उपभोक्ताओं को एक साथ कई समस्याओं से निजात मिल जायेगी. जैसे पहले उपभोगताओं की शिकायत रहती थी कि विपत्र में गड़बड़ी है अथवा समय पर विपत्र नही बन पाता था. स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही इन समस्याओं से मुक्ति मिल जायेगी. साथ ही अब विपत्र का भुगतान करना भी पहले से सुगम हो जायेगा. वही कब, किस दिन कितना विद्युत की खपत की गयी. इसका आकलन करना भी उपभोक्ता कर सकेंगे. वही स्मार्ट मीटर लगने के बाद से विद्युत चोरी पर भी लगाम लग सकेगी. इस दौरान विद्युत कर्मियों द्वारा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिये प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है