आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस का दिया काला धब्बा

भाजपा की जिला इकाई ने 25 जून आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर एसडीएस पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:25 PM

भाजपा की जिला इकाई ने 25 जून आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर एसडीएस पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि आपातकाल कांग्रेस द्वारा भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर लगाया गया काला धब्बा है. भाजपा देश के युवाओं को उस काले अध्याय को 25 जून को काला दिवस के रूप में आयोजित करती है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस संविधान की दुहाई देकर युवाओं गुमराह करने का काम करती है, जबकि उसने हमेशा संविधान व लोकतंत्र का मखौल उड़ाया है. पार्टी अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को आपातकाल की जानकारी देना एवं कांग्रेस से सचेत करना आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि देश पर आपातकाल थोप कर कांग्रेस ने लोकतंत्र को कलंकित किया. पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आपातकाल का विरोध करने में सारण की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री शत्रुध्न भक्त ने किया. मौके पर जेपी सेनानियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वेदप्रकाश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, गौतम ओझा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, वेदप्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष अनु सिंह, गायत्री देवी, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, विवेक कुमार सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष मिश्रा, शत्रुध्न भक्त, रंजन यादव, अर्द्धेन्दु शेखर, बलवंत सिंह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, शांतनु सिंह, अनिल सिंह, राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, रामबाबू सिंह, हरेश्वर प्रसाद सिंह, मीरा देवी, निभा शर्मा, ममता मिश्रा, शत्रुध्न चौधरी, अनिल यादव, रिंकू सिंह, अनुप यादव, उमाकांत पांडेय, कृष्णा राम, श्याम बिहारी सिंह, आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version