6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : नगर निगम के अभियान को ठेंगा दिखा रहे अतिक्रमणकारी

Chhapra News : नगर निगम और यातायात के पुलिसकर्मी सड़क को जाम फ्री करने का अभियान चला रही है. नगर निगम और पुलिस जब तक अभियान चलाती है. उस दौरान सब ठीक रहता है, लेकिन अधिकारियों के जाते ही फिर से सड़क का एन्क्रोचमेंट कर लिया जाता है.

छपरा. नगर निगम का मेन रोड फुटपाथियों के कब्जे में है. सड़क किनारे के दुकानदार सड़क व नाली का अतिक्रमण करने में पीछे नहीं हैं. इधर कुछ दिनों से नगर निगम और यातायात के पुलिसकर्मी सड़क को जाम फ्री करने का अभियान चला रही है. नगर निगम और पुलिस जब तक अभियान चलाती है. उस दौरान सब ठीक रहता है, लेकिन अधिकारियों के जाते ही फिर से सड़क का एन्क्रोचमेंट कर लिया जाता है. जो दुकानदार पुलिस को देखते ही अपना सामान समेट लेते हैं वे पुलिस के जाते ही फिर से अपनी दुकान सजा कर बैठ जाते हैं. शुक्रवार को ही नगर निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में साहिबगंज, नगर पालिका चौक, सलेमपुर, डाक बंगला रोड तक अभियान चलाया था. लोगों को सिर्फ हिदायत ही नहीं दी गई, बल्कि उन पर फाइन भी किया गया. इसके बावजूद कोई खास सुधार नजर नहीं आया है. शनिवार को स्थिति जस की तस हो गयी.

लाइन के बाहर दुकानें

मोना चौक, सांधा रोड, सरकारी बाजार, गुदरी बाजार मार्केट एरिया के दुकानदारों को अपने दुकान के अंदर ही रहकर दुकानदारी करने की हिदायत दी जाती है. दुकानदारों को सड़क पर और फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने से मना किया गया है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. फिर से दुकान के बाहर दुकान लगनी शुरू हो गयी है. हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम और यातायात पुलिस लगातार चला रही है पर कोई खास सुधार नहीं आ रहा है. कुछ जगहों पर दुकानों के आगे लगे शेड तो दुकानदारों ने हटा लिये हैं. लेकिन सामान सड़क पर निकालना बंद नहीं किया है. सड़क पर सामान रहने के कारण लोग सड़क पर ही खड़े होकर खरीदारी करने लगते हैं. इस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

फाइन के बाद भी सुधार नहीं

नगर निगम के अधिकारियों को देखते ही मुख्य बाजारों और मेन रोड में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है. लेकिन पुलिस के जाते ही स्थिति फिर से सामान्य हो जाती है. ये सब सड़क पर तैनात नगर निगम के राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी के नजरों के सामने होता है. फिर भी ट्रैफिक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है. अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने का जिलाधिकारी और एसडीएम सदर की ओर से स्पष्ट आदेश है. इसके बाद भी सिर्फ अधिकारियों के सामने ही कार्रवाई होती है. बाद में पुलिस कर्मी सिर्फ दुकानदार को समझा-बुझाकर चले जाते हैं. गुदरी बाजार चौक से लेकर गुदरी में रोड चौक, सलेमपुर से लेकर मोना नीम , साहिबगंज चौक से लेकर करीम चक तक काफी बुरा हाल है. यहां सैकड़ों दुकानें हैं, सभी दुकानों के बाहर अलग से शेड निकाल दिया गया है.

पार्किंग सबसे बड़ी समस्या

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एन्क्रोचमेंट सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि आम पब्लिक भी करती है. ऐसे लोग जो सड़क पर ही वाहन खड़े कर इधर-उधर चले जाते हैं. यह भी सड़क का अतिक्रमण करना ही है. इनकी वजह से भी सड़क पर जाम लगता है. वाहन चालकों को निश्चित पार्किंग प्लेस के अंदर गाड़ी खड़ी करने का आदेश दिया गया है. लेकिन अब भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त की है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने आम नागरिकों से भी शहर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बार-बार समझाने के बाद भी नहीं सुधरने वाले दुकानदारों पर अब एफआइआर दर्ज की जायेगी. ऐसे लोगों पर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी. शहर को जाम फ्री बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. सेक्टर वाइज टीम का गठन किया गया है. जल्द कार्रवाई सामने देखने को मिलेगा.

सुनील कुमार पांडे

नगर आयुक्त ,छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें