Saran News :कलेक्ट्रेट परिसर से हटायी गयीं अवैध रूप से निर्मित लगभग 50 दुकानें, अब चलेगा बुलडोजर

Saran News : संवाददाता, छपराकई महीनों बाद कलेक्ट्रेट परिसर शनिवार को साफ-सुथरा दिखा. परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों और अन्य के खिलाफ डीएम के आदेश पर कड़ी कार्रवाई की गयी. करीब 50 से अधिक दुकानों को हटाया गया और कई के सामान जब्त किए गये. अभियान का नेतृत्व खुद एडीएम शंभू शरण पांडे कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:13 AM
an image

Saran News : अभियान का नेतृत्व एडीएम, एसडीओ, डीटीओ और ओएसडी कर रहे थे

कई महीनों बाद कलेक्ट्रेट परिसर शनिवार को साफ-सुथरा दिखा. परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों और अन्य के खिलाफ डीएम के आदेश पर कड़ी कार्रवाई की गयी. करीब 50 से अधिक दुकानों को हटाया गया और कई के सामान जब्त किए गये. अभियान का नेतृत्व खुद एडीएम शंभू शरण पांडे कर रहे थे. जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, डीएम के ओएसडी मनीष कुमार, प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन और अन्य अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए थे.

Saran News : आज से चलेगा बुलडोजर

एडीएम के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध रूप से निर्मित दुकानों पर बुलडोजर चलाया जायेगा. जहां-तहां फर्श बनाकर दुकान चला रहे दुकानदारों के अवैध निर्माण को तोड़ा जायेगा. डीएम के ओएसडी ने बताया कि रविवार को यह काम हो जाएगा.

कलेक्ट्रेट परिसर को जिस तरह से अवैध वाहन स्टैंड बना लिया गया है, उससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर की भी सफाई हो रही है. कलेक्ट्रेट के कर्मियों ने बताया कि बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग अपने वाहनों को यहीं पर खड़ी कर देते हैं और फिर खरीदारी को ले जाते हैं. इसका नाजायज लाभ असामाजिक तत्व कभी भी उठा सकते हैं. आए दिन गाड़ियों की चोरी होती है. चोरों के लिए कलेक्ट्रेट में खड़ी की जा रही गाड़ियां सॉफ्ट टारगेट बन चुकी है.

Saran News : शहर में भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

उधर, नगर आयुक्त ने शहर के थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 100 से अधिक दुकानों को हटाया गया. दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि इसके बाद फुटपाथ पर या सड़क पर दुकान लगायी जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना भी वसूला जायेगा. अभियान के तहत नगर थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, दरोगा राय चौक आदि इलाकों में कार्रवाई हुई. दर्जन भर से अधिक दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया.

Saran News :परिसर में नहीं दिखेंगी दुकानें

जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. आने वाले दिनों में परिसर में न तो दुकान दिखेंगी और न ही अवैध वाहन. अब तो कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

शंभू शरण पांडे, एडीएम, सारण

Exit mobile version