Chhapra News : 10 साल बाद पंकज सिनेमा रोड से हटाया गया अतिक्रमण

Chhapra News : शहर के थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड में अतिक्रमण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद यातायात पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ यहां अभियान चलाया. करीब 10 वर्षों बाद पंकज सिनेमा रोड में अतिक्रमण हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:26 PM

छपरा.

शहर के थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड में अतिक्रमण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद यातायात पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ यहां अभियान चलाया. करीब 10 वर्षों बाद पंकज सिनेमा रोड में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. विदित हो कि शहर में साहेबगंज रोड, अस्पताल चौक, श्रीनंदन पथ, योगिनिया कोठी रोड आदि में पहले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला है. लेकिन पंकज सिनेमा रोड में 10 वर्षों से अतिक्रमण नहीं हटा था. नगर थाना की चारदीवारी से सटे होने के बावजूद भी यहां दुकानदारों ने सड़क पर आठ से 10 फुट तक कब्जा कर लिया था. प्रभात खबर ने इस समस्या से जुड़ी खबर को हाल के दिनों में प्रमुखता से प्रकाशित किया है. 18 दिसंबर के अंक में भी खबर छपी थी. जिसके बाद एसपी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया और यहां से अतिक्रमण हटाया गया. गुरुवार की सुबह 10 बजे के बाद से ही अभियान शुरू कर दिया गया. यातायात थाना द्वारा पंकज सिनेमा रोड, हथुआ मार्केट, साहेबगंज में वैसे दुकानदार जो अपने दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर के दुकान, अस्थायी स्टॉल लगाये थे. उनपर कार्रवाई हुई. इन दुकानदारों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 व भारतीय नागरिंग सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-152 के तहत नोटिस दिया गया एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यातायात थाना प्रभारी रामबालक यादव ने बताया कि ऐसे दुकानदार यदि पुनः इस गलती को दुहराते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान सारण पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगा. यातायात संचालन के दौरान 79 दो पहिया व चार पहिया वाहन से बिना हेलमेट, अवैध पार्किंग, नो एन्ट्री एवं अन्य मोटर वाहन अधिनियम के उल्लघंन करने के आरोप में एक लाख 51 हजार रूपये का ऑनलाइन चलान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version