17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, 50 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े गये

जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और जनप्रतिनिधियों की शुक्रवार को हुई बैठक और उसमें नगर निगम को जल जमाव से मुक्त करने के लिए निर्णय पर कारवाई शुरू हो गयी है.

छपरा. जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और जनप्रतिनिधियों की शुक्रवार को हुई बैठक और उसमें नगर निगम को जल जमाव से मुक्त करने के लिए निर्णय पर कारवाई शुरू हो गयी है. शनिवार को नगर निगम के अधिकारी पूरे लव-लश्कर के साथ नालों पर कब्जा जमाये लोगों के खिलाफ कारवाई करने निकल गये. पहले दिन के कारवाई के तहत 50 से अधिक मकान और दुकान के छज्जे, ओटा, चारदीवारी, स्लैब, अस्थायी निर्माण को तोड़ा गया.

इन इलाकों में हुई कार्रवाई

पहले चरण के कार्रवाई में महमूद चौक से मजहरूल हक चौक तक 20 से अधिक दुकानों के दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. यह सभी नालों के ऊपर अतिक्रमण करके बैठे हुए थे. कई लोगों ने स्थायी और अस्थाई निर्माण तक कर लिया था. इनमें टेंट वाले, हलुवाई, गुमटी वाले, मीट मांस बेचने वाले दुकानदार शामिल थे. इन सभी के दुकानों पर कार्रवाई की गई. नगर निगम के बुलडोजर ने अवैध निर्माण को जमीनदोज कर दिया. इसके बाद श्यामचक स्थित भगाड़ रोड में अभियान चलाया गया. यहां स्थिति गंभीर थी कई लोगों ने तो पूरी तरह से परमानेंट स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया था. जिस पर नगर निगम का बुलडोजर चला और ध्वस्त कर दिया गया. कुल मिलाकर दोनों इलाकों में 50 से अधिक अवैध निर्माण को तोड़ा गया.

हर गली में चलेगा अभियान

इस बार के बैठक में यह ठोस निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल मुख्य सड़क पर ही नहीं, हर उस गली में चलेगा जो मुख्य रोड से जुड़ा होगा. शहर में ऐसे 48 मुख्य सड़के हैं. यह सभी वार्ड एक से लेकर 45 तक की सड़क हैं. यानी रोज़ा तेलपा से लेकर ब्रहमपुर तक के एनएच 19 पर निकल रहे सभी सड़के शामिल है. मुख्य रूप से जुलूस यात्रा रूट शामिल है. इन सभी सड़कों पर पुलिया है, जो की 30 साल पुराने हैं और सभी के सभी जाम हैं. इन सब को भी साफ कराया जाना है. जहां-जहां अतिक्रमण होगा अतिक्रमण हटाकर सफाई होगी. लगभग 500 ऐसे घर और दुकान चिन्हित किये गये हैं. जिन पर कारवाई तय है.

क्या बोले नगर आयुक्त

एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त शहर हो जायेगा. जल जमाव की समस्या भी लगभग दूर कर ली जायेगी. हां स्थायी रूप से समस्या को दूर करने के लिए योजनाएं तैयार हो रही है. जल्द ही उसे पर अमल होता दिखेगा.

सुमित कुमार

नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें