छपरा. जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और जनप्रतिनिधियों की शुक्रवार को हुई बैठक और उसमें नगर निगम को जल जमाव से मुक्त करने के लिए निर्णय पर कारवाई शुरू हो गयी है. शनिवार को नगर निगम के अधिकारी पूरे लव-लश्कर के साथ नालों पर कब्जा जमाये लोगों के खिलाफ कारवाई करने निकल गये. पहले दिन के कारवाई के तहत 50 से अधिक मकान और दुकान के छज्जे, ओटा, चारदीवारी, स्लैब, अस्थायी निर्माण को तोड़ा गया.
हर गली में चलेगा अभियान
इस बार के बैठक में यह ठोस निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल मुख्य सड़क पर ही नहीं, हर उस गली में चलेगा जो मुख्य रोड से जुड़ा होगा. शहर में ऐसे 48 मुख्य सड़के हैं. यह सभी वार्ड एक से लेकर 45 तक की सड़क हैं. यानी रोज़ा तेलपा से लेकर ब्रहमपुर तक के एनएच 19 पर निकल रहे सभी सड़के शामिल है. मुख्य रूप से जुलूस यात्रा रूट शामिल है. इन सभी सड़कों पर पुलिया है, जो की 30 साल पुराने हैं और सभी के सभी जाम हैं. इन सब को भी साफ कराया जाना है. जहां-जहां अतिक्रमण होगा अतिक्रमण हटाकर सफाई होगी. लगभग 500 ऐसे घर और दुकान चिन्हित किये गये हैं. जिन पर कारवाई तय है.
क्या बोले नगर आयुक्त
एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त शहर हो जायेगा. जल जमाव की समस्या भी लगभग दूर कर ली जायेगी. हां स्थायी रूप से समस्या को दूर करने के लिए योजनाएं तैयार हो रही है. जल्द ही उसे पर अमल होता दिखेगा.
सुमित कुमार
नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है