21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : नगर निगम अब मुख्य सड़कों के साथ शहर की गालियों से भी दूर करेगा अतिक्रमण

Chhapra News : नगर निगम अब मुख्य सड़कों के साथ गलियों में मौजूद अतिक्रमण को भी दूर करने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

छपरा. नगर निगम अब मुख्य सड़कों के साथ गलियों में मौजूद अतिक्रमण को भी दूर करने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले चरण में वैसे जगह पर कार्रवाई की जा रही है जहां के लिए लिखित रिपोर्ट या शिकायत प्राप्त हुए हैं. इसके बाद एक-एक सभी गलियों का सर्वेक्षण होगा और जिनके द्वारा भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया होगा.

यहां के लिए मिली थी शिकायत

नगर आयुक्त को आम नागरिकों की ओर से कुछ वार्ड के गलियों में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर जो शिकायत मिली थी उसका निवारण सोमवार को किया गया. रामाशंकर चौधरी व गौड़ी चौधरी सभी वार्ड नंबर सात अड्डा नंबर पांच के पीछे भगवान बाजार, छपरा को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, इनलोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. पूर्व में निगम कार्यालय के पत्रांक-248, दिनांक 30 जनवरी 2024 द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए दिनांक 13 फरवरी 2024 की तिथि निर्धारित की गयी थी, परन्तु निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण वर्णित अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था, नौ दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसके अनुसार भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की गयी. इस कार्य के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में कुमारी ऑचल, अंचल अधिकारी, सदर और पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुअनि विद्यानंद ठाकुर भगवान बाजार थाना, नगर निगम की ओर से अरविन्द कुमार, नगर प्रबंधक को नियुक्त किया गया था.

अन्य इलाकों के लिए भी बन रहा है प्लान

नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर की माने तो अन्य जितने भी मुख्य सड़क के अलावे ब्रांच सड़क या गालियां है जहां पर काफी अतिक्रमण है वहां पर कार्रवाई होगी. यह उनके लिए अच्छा होगा जो पहले ही अपना तोड़ ले या अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रति घंटा के हिसाब से जमाने की वसूली की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें