Chhapra News : वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में 11 दिसंबर से लिया जायेगा नामांकन
Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स में 11 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय ने 15 दिसंबर तक नामांकन क्लोज करने का लक्ष्य रखा है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स में 11 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय ने 15 दिसंबर तक नामांकन क्लोज करने का लक्ष्य रखा है. चुकी विश्वविद्यालय में पहली बार वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया है. ऐसे में इस बार काफी कम संख्या में आवेदन आये हैं. जिस कारण नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में अधिक समय नहीं लगेगा. जेपीयू के वोकेशनल कोर्स के इंचार्ज प्रो अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर तक नामांकन के लिए अप्लाइ की अंतिम तिथि निर्धारित थी. जिन छात्रों ने पूर्व में नामांकन के लिए अप्लाइ किया है. उन सभी छात्रों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी पूरा कर लिया गया है. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज या पीजी विभागों में जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन कर सकेंगे. नामांकन के समय मूल कागजातों के साथ कॉलेज में प्रस्तुत होना होगा. साथ ही ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर उसके साथ सभी एकेडमिक कागजातों की फोटो कॉपी संलग्न करना अनिवार्य है. कॉलेज में वेरिफिकेशन के बाद ही निर्धारित शुल्क के साथ नामांकन फार्म स्वीकृत किया जायेगा. 15 दिसंबर के बाद वर्ग संचालन का शेड्यूल भी प्रकाशित होगा. चुकी वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स का सत्र जुलाई से ही शुरू होना था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से नामांकन प्रक्रिया में देर हुई. ऐसे में अविलंब वर्ग संचालन शुरू करते हुए अगले फरवरी मार्च के बीच फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी ली जायेगी.
तीन वर्ष का है वोकेशनल कोर्स
जेपीयू के अंतर्गत 10 से भी अधिक वोकेशनल कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें से कुछ कोर्स रेगुलर मोड में भी हैं. जिसकी अवधि तीन वर्ष की है. वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत बीएमसी, बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर आफ आर्ट्स इन एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन होगा.छह माह का है सर्टिफिकेट कोर्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है