50 फीसदी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग के लिए बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करें : डीएम
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए आमंत्रित करेंगे विभिन्न विभागों के कर्मी
छपरा (सदर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने हर हाल में पांच मई तक सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ को शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, स्नानगार आदि की सुविधा के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के लिए आवासन स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए फार्म-12 डी का वितरण बीएलओ द्वारा किये जाने के साथ-साथ उसे प्राप्त करने की अंतिम तिथि की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले के 50 फीसदी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. ऐसी स्थिति में सभी चिन्हित मतदान केंद्रों पर बिजली के तीन-तीन सॉकेट की व्यवस्था हर हाल में की जाये. चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया. वहीं विभिन्न स्तर के कर्मचारियों को मतदाता के घर-घर पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया. जिसमें सेविका, जीविका दीदी, आशा, शिक्षा सेवक, विकास मित्र आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिन्हें हर दिन कर्मियों को भ्रमण किये गये घरों का आंकड़ा देना होगा. बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम शंभू शरण पांडेय, एडीएम पीजीआरओ संजय, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है