profilePicture

Chhapra News : हर तरफ चढ़ा लोगों में होली का खुमार, गुलजार हुआ बाजार

Chhapra News : होली के त्यौहार को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक उत्साह का माहौल है. हर जगह बाजार गुलजार हैं और खरीदारों की भीड़ से वातावरण उल्लासित हो रहा है.

By ALOK KUMAR | March 13, 2025 7:51 PM
an image

छपरा. होली के त्यौहार को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक उत्साह का माहौल है. हर जगह बाजार गुलजार हैं और खरीदारों की भीड़ से वातावरण उल्लासित हो रहा है. थोक और खुदरा मंडियों में सुबह से लेकर शाम तक कारोबार में तेजी देखी जा रही है. प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों जैसे साहेबगंज, मौना चौक, सरकारी बाजार, हथुआ मार्केट, गुदरी, और भगवान बाजार में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे व्यवसायी भी इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.

हालांकि, शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर डबल डेकर निर्माण के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहीं सरकारी बाजार में खनुआ के जीर्णोद्धार के चलते ग्राहकों की आवाजाही थोड़ी कम हुई है. इसके बावजूद, बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही और कारोबार का ग्राफ ऊपर चढ़ा रहा है.

होली के सामान की डिमांड में भारी बढ़ोतरी

होली के मद्देनजर रेडीमेड गारमेंट्स, फ्रूट, किराना, फुटवियर और रंग-अबीर जैसी चीजों की मांग काफी बढ़ गयी है. होली के सामान की दुकानों पर आकर्षक पैकिंग में रंग और अबीर बेचे जा रहे हैं. दुकानदारों ने पहले ही स्टॉक मेंटेन कर लिया था, जिससे वे इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं. सरकारी बाजार की थोक मंडियों में औसतन रोजाना एक करोड़ का कारोबार हो रहा है. वहीं, हथुआ मार्केट में पिछले एक सप्ताह में करीब दो करोड़ का व्यापार हुआ है और होली की पूर्व संध्या पर इस बाजार में तीन करोड़ के कारोबार की संभावना जतायी जा रही है.

होली के जश्न के लिए डीजे और सांस्कृतिक आयोजन

शहर के विभिन्न मुहल्लों में होली के जश्न को मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. दहियावां, करीम चक, कटहरी बाग, प्रभुनाथ नगर जैसे मोहल्लों में डीजे की बुकिंग की गयी है. कई युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बैंड-बाजे के साथ होली मनाने की योजना बनायी है. इसके अलावा, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किये जा रहे हैं. कुछ संस्थाओं ने तो हर्बल रंगों के साथ पारंपरिक तरीके से होली मनाने का संकल्प लिया है. कई स्थानों पर होली के लोकगीत बजने से माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया है.

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी

होली के कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में भी वृद्धि देखी जा रही है.मटन की कीमत 700 से 850 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची है, जबकि मुर्गे की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो के बीच चल रही है. मछली की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है, जहां लोकल रेहु और कतला मछली 200 रुपये प्रति किलो के भाव में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, फलों और सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सेब, नारंगी, संतरा और केला की डिमांड बढ़ने के कारण उनकी कीमतें भी चढ़ी हैं. हरी सब्जियों की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

प्रभात अपील

होली रंगों का त्योहार है. यह हमारी संस्कृति वह परंपराओं को जीवंत करने का एक अवसर भी है. प्रभात खबर आप सब से सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होली को मनाने की अपील करता है. होली में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होगा. कई बार होली के हुड़दंग में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. ऐसे में सतर्कता जरूरी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version