Saran News : छपरा. पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 के अंतर्गत नामांकित छात्रों के कोर्स वर्क की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कमल ने बताया कि फॉर्म डिग्री सेल में उपलब्ध है. विभागों में फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक है. मार्च 2023 में पैट परीक्षा का परिणाम आने के बाद अप्रैल-मई के बीच शोध पाठ्यक्रम में नामांकन लिया गया था. कोर्स वर्क में नामांकन के बाद कंप्यूटर प्रशिक्षण व रिसर्च एंड मैथोडोलॉजी पर आधारित कक्षाएं शुरू हुई थी. कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ही आयोजित होनी थी, लेकिन कई तकनीकी कारणों से परीक्षा में देरी हुई. अब करीब नौ महीने के बाद यह परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी शुरू की गयी है. छात्रों को न्यूनतम तीन व अधिकतम सात वर्ष में रिसर्च पूरा कर लेना होगा. कोर्स वर्क की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डीआरसी की बैठक में छात्रों को गाइड अलॉट कर दिया जायेगा.
Saran News : पीजीआरसी की बैठक में सिनॉप्सिस की होगी जांच
गाइड के मार्गदर्शन में ही विधिवत रूप से शोध कार्य प्रारंभ हो सकेगा. गाइड व शोधार्थी के बीच विचार-विमर्श के बाद ही रिसर्च के विषय का टॉपिक निर्धारित होगा. गाइड के रूप में उन्हीं शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा, जो विश्वविद्यालय में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. कोर्स वर्क उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राएं गाइड के निर्देशन में सिनॉप्सिस तैयार करेंगे. सिनॉप्सिस तैयार होने के बाद उसे पहले डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल में अप्रूव कराना होगा. वहां अप्रूव होने के बाद उसे पीजीआरसी में भेजा जायेगा. पीजीआरसी की बैठक में सिनॉप्सिस की जांच होगी. सिनॉप्सिस जांच के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल होगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि सिनॉप्सिस में किसी प्रकार की नकल सामग्री प्रयुक्त नहीं है. पीजीआरसी से अप्रूव होने के बाद विभाग स्तर पर सिंपोजियम व सेमिनारों का आयोजन होगा. अधिकतम दो सेमिनार में शामिल होने वाले छात्रों का साक्षात्कार होगा. जिस प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद उन्हें उपाधि दी जायेगी.
Also Read : Saran News : सद्भावना एक्सप्रेस से यात्री का ट्रॉली बैग व सामान की चोरी