छपरा
. स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 फाइनल इयर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 16 से 25 नवंबर तक स्नातक ऑनर्स के मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद 26 नवंबर को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी इसकी जानकारी भेज दी गयी है. वहीं सूचना पट्ट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फाइनल इयर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी. वहीं, जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज विषय की परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जायेगी.चार ग्रुप में बांटे गये हैं विषय
स्नातक के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित व ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय शामिल है. ग्रुप बी में इतिहास, एआइएच एंड सी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत व भोजपुरी शामिल हैं. जबकि, ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, होम साइंस व कॉमर्स तथा ग्रुप डी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिकी, भूगोल तथा आइआइएफ विषय रखे गये हैं. फाइनल इयर में पेपर पांच से लेकर पेपर आठ तक की परीक्षा होगी. जिसको चार ग्रुप में विभाजित किया गया है.
अंकपत्र में त्रुटियों के कारण परीक्षा में हो रही थी देरी
विदित हो कि तीन माह पूर्व ही स्नातक फाइनल इयर परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. लेकिन, फॉर्म भरने की सूचना जारी होने के उपरांत जब छात्रों का पार्ट टू परीक्षा का अंक पत्र रिलीज किया गया, तो उसमें भारी मात्रा में गड़बड़ी मिली थी. जिस कारण छात्र-छात्राएं फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. छात्र संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया था, जिसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाते हुए पहले अंक पत्रों में सुधार का निर्देश जारी किया गया. करीब एक माह में सभी त्रुटिपूर्ण अंक पत्रों को सुधार कर लिया गया. इसके बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह में फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी किया गया. 19 अक्तूबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया चली. जिसके बाद अब परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है