बकरीद की तैयारी को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
सोमवार को आयोजित बकरीद को लेकर शनिवार को तैयारियां शबाब पर रहीं. शहर के खनुआ सहित गुदरी, ब्रह्मपूर, जलालपूर, नगरा, कोपा, दिघवारा, मशरक, दरियापुर, एकमा, मांझी, रिविलगंज, दाउदपुर आदि विभिन्न ग्रामीण बाजारों में बकरों की देर शाम तक खरीद फरोख्त चलती रही.
छपरा. सोमवार को आयोजित बकरीद को लेकर शनिवार को तैयारियां शबाब पर रहीं. शहर के खनुआ सहित गुदरी, ब्रह्मपूर, जलालपूर, नगरा, कोपा, दिघवारा, मशरक, दरियापुर, एकमा, मांझी, रिविलगंज, दाउदपुर आदि विभिन्न ग्रामीण बाजारों में बकरों की देर शाम तक खरीद फरोख्त चलती रही. इसके अलावा बाजारों में सेवइयां सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों की खरीद होने से गहमागहमी रही. कपड़े, जूते-चप्पल, साज-सज्जा व सेवईं की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई. वहीं कपड़े की दुकानों पर लोगों को कुर्ता-पजामा, शलवार सूट, जिंस, टी-शर्ट आदि की खरीदारी करते देखा गया. त्योहार को लेकर मांग बढ़ने से सामानों की कीमतों में अन्य दिनों की तुलना में उछाल देखा गया. फिर भी लोग खरीदारी करने में जुटे रहे. देर शाम तक बाजार गुलजार रहा.
10 से 70 हजार तक के बिक रहे बकरे-ईदगाह, सांढा ढाला- 06.00 बजे
-मस्जिद अहले हदीस, खनुआ- 06.00 बजे
-रिजविया जामा मस्जिद, बड़ा तेलपा- 06.30 बजे
-काजी जी की मस्जिद दहियावां-07.00 बजे
-मौला मस्जिद, करीम चक-06.00 बजे
-औलिया मस्जिद, राहत रोड-06.30 बजे
-जामा मस्जिद, सलेमपुर- 06.30 बजे
-नूरुदाई मस्जिद शेखटोली- 06.45 बजे
-मुहम्मदी मस्जिद छोटा तेलपा तकिया- 06.30 बजे
-अहले हदीस मस्जिद, छोटा तेलपा- 06.30 बजे
-शिया मस्जिद, दहियावां- 09:00 बजे
-बड़ी मस्जिद नई बाजार- 06.30 बजे
-मस्जिद रजा, क़ुरैशी मुहल्ला- 06.30 बजे
-ईदगाह ब्रह्मपुर- 06.30 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है