भारी वाहनों के परिचालन के लिए सात दिनों तक प्रायोगिक व्यवस्था होगी लागू
निर्देश. सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए रहेगी लागू, ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ दलों के चुनाव प्रचार एवं अन्य प्रशानिक कार्यों में भी कठिनाई को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है.
छपरा. प्रभात खबर में छपी खबर ने अपना असर दिखाया है और जिले में बालू लदे ट्रकों के निर्बाध परिचालन से उत्पन्न जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए डीएम ने बैठक कर निदान का उपाय सुझाया है. ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों के साथ-साथ दलों के चुनाव प्रचार एवं अन्य प्रशानिक कार्यों में भी कठिनाई को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉ. गौरव मंगला द्वारा सभी एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिन में भारी वाहनों के परिचालन के कारण लग रहे ट्रैफिक जाम से निदान को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के सबंध में सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी से सुझाव प्राप्त के आधार पर आगामी सात दिनों के लिए प्रायोगिक तौर पर दिन में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. निर्णय के अनुसार हाजीपुर से छपरा आने वाले भारी वाहनों के परिचालन को रेगुलेट करने हेतु सोनपुर के शिवबचन चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट कर रामाशीष चौक से अंजान पीर पर मोड़ते हुये लालगंज, रेवाघाट, मकेर, परसा होते हुये छपरा भेजा जायेगा. इसके लिए शिवबचन चौक पर बैरियर लगाने तथा रूट डायवर्सन से संबंधित बड़े बैनर लगाने का निर्देश सोनपुर एसडीओ को दिया गया है. इसके अलावे दरियापुर एवं परसा में भारी वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण हेतु परीक्षण चौक से आगे विजय ढाबा के पास भारी वाहनों एवं आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट कर फोरलेन के रास्ते हराजी होते हुए छपरा अथवा डेरनी से भेल्दी होते हुये एनएच-722 के माध्यम से मकेर अथवा छपरा भेजा जायेगा. इसके लिए विजय ढाबा के पास बैरियर एवं रूट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निर्देश भी सोनपुर एसडीओ को दिया गया. अमनौर, तरैया एवं मशरख में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने हेतु सोनहो चौक, भेल्दी चौक एवं ख़रीदाहां चौक पर बैरियर लगाने एवं रुट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निर्देश एसडीओ मढ़ौरा को दिया गया. सभी भारी वाहन एनएच-722 के माध्यम से ही छपरा तथा छपरा से मशरख की ओर जाएंगे.यह यातायात व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर 7 दिनों के लिए रहेगी. एक सप्ताह के बाद पुनः इसकी समीक्षा कर इसे जारी रखने या संशोधित करने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा.इन सभी रूट में भारी वाहनों के परिचालन से संबंधित रोक या डायवर्सन प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए लागू रहेगी.रात्रि 11 बजे के बाद प्रातः 5 बजे तक सभी बड़े वाहन सामान्य रूप से सभी मार्गों में परिचालन कर सकेंगे. बता दें कि प्रभात खबर ने जाम की समस्या को रेखांकित करते हुए पिछले चार दिनों से लोगों की समस्याओं को दर्शाया था.डीएम के इस निर्णय से अब लोगों को जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद है.