सोनपुर. सोमवार को सीनियर डीसीएम, सोनपुर रौशन कुमार के निर्देश पर सोनपुर रेलवे स्टेशन पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. टिकट चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 14016 डाउन सद्भावना एक्सप्रेस जब दोपहर 03.30 बजे बजे प्लेटफार्म तीन पर आयी तो उक्त गाड़ी के आने के उपरांत पुराने एफओबी के पास टिकट चेकिंग कर रहे संजय कुमार, सीटीआइन सोनपुर स्थिर इकाई और साथ में संतोष कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक, शुभम सिन्हा, सीनियर क्लर्क, मनीष कुमार सीसीटीएस व शैलेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा संदिग्ध तीन व्यक्तियों से टिकट की मांग करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह रेलवे स्टाफ है व वर्तमान में अवतार नगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन जब तीनों लोगों के आइडी कार्ड देखा गया तो प्रथम दृश्या फर्जी प्रतीत हो रहा था. इसके बाद जब वाणिज्यक कर्मियों द्वारा आइडी कार्ड की पड़ताल की गयी तो वह तीनों आइडी कार्ड फर्जी पाया गया. इसके उपरांत तीनों आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आरपीएफ सोनपुर के हवाले किया गया. आरपीएफ व जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी देने के नाम से कुछ अपराधियों का यह एक बहुत बड़ा रैकेट है व इनका नेटवर्क बहुत सारे प्रदेशों में फैला हुआ है. वाणिज्य कर्मचारियों के सजकता एवं तत्परता की वजह से इतने बड़े अपराधिक गिरोह का पर्दाफाश संभव हो पाया एवं इससे हजारों लोगो को ठगों के चंगुल से बचाया जा सकेगा.
काम नहीं किया तो खेतिहर मजदूर की कर दी पिटाई
रसूलपुर(एकमा). चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में एक खेतिहर मजदूर को पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के साथ थाने पहुंच गांव के अन्य खेतिहर मजदूरों ने शिकायत की है. इलाज के लिए पीड़ित मजदूर 55 वर्षीय जनक प्रसाद को एकमा सीएचसी भेज दिया. पुलिस के अनुसार पीड़ित मजदूर गांव के ही बलिराम राय के खेत में रबी बुआयी के बाद खेत में मेढ़ बना रहा था उसी समय गांव के ही मुन्ना राय व सुधीर राय आकर कहा कि पहले मेरे खेत पर काम क्यों नहीं किया. फिर गाली गलौज करते हुए दोनों आरोपी भाईयों ने मजदूर के साथ मारपीट कर दी. पुलिस पदाधिकारी प्रीति ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी और पीड़ित मजदूर को न्याय दिलायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है