अमनौर में पुलिस ने बरामद किये 86 हजार के नकली नोट, चार गिरफ्तार

नोट बनाने के काम में उपयोग हेतु एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, सौ-सौ के छत्तीस बंडल नोट साइज के सादा कागज, दो शीशी इंक, दो मोबाइल फोन, एक्सिस बैंक का चेक बुक एक बाइक, एक कार, 59 पीस अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड, 46 हजार पांच सौ के जाली नोट भी बरामद.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:56 PM

अमनौर. सारण एसपी के निर्देश पर मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में एलटीएफ व अमनौर पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के सलखुंआ गांव में छापेमारी कर नकली नोट बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से 86 हजार नगद तथा 46 रुपया के जाली नोट सहित अन्य सामान बरामद किया है. मिली जानकारी के सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलखुआ गांव निवासी बच्चा तिवारी कुछ लोगों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते हैं और लोगों को मुर्ख बनाकर ठगने का काम करते हैं. जिसके बाद सारण एसपी के निर्देश पर बच्चा तिवारी के घर सलखुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी की. जहां से इससे जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं जाली नोट बनाने के काम में उपयोग हेतु एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, सौ-सौ के छत्तीस बंडल नोट साइज के सादा कागज, दो शीशी इंक, दो मोबाइल फोन, एक्सिस बैंक का चेक बुक, 86 हजार रुपये, एक बाइक, एक कार, 59 पीस अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड, 46 हजार पांच सौ के जाली नोट आदि बरामद किया है. पकड़े गये लोगों में थाना क्षेत्र के सलखुंआ गांव निवासी स्व. शिवकुमार तिवारी के पुत्र बच्चा तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के चतरा पतिला गांव निवासी योगिंद्र सिह के पुत्र धीरज कुमार सिंह, चैनपुर गांव निवासी जपानी मांझी का पुत्र पवन मांझी, नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी रधुवर तिवारी के पुत्र पिंटू तिवारी बताया गया है. धीरज कुमार सिंह पर पहले से खैरा थाने में जाली नोट को लेकर मुकदमा दर्ज है. थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी धंधेबाजों से पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर सभी चारों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version