कमरे में मिला युवक का शव, पिता ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप

औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर के कमरे से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पोखरा ब्लॉक नया टोला गांव निवासी मीता राम यादव के 27 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:40 PM

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर के कमरे से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पोखरा ब्लॉक नया टोला गांव निवासी मीता राम यादव के 27 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के पोखरा ब्लॉक नया टोला निवासी कमलेश यादव अपनी पत्नी चांदनी देवी के साथ औद्योगिक थाना क्षेत्र के राम भरोसे होटल के पास किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता था. सोमवार की सुबह अचानक पत्नी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. बताया गया कि युवक ने बाथरूम में खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर कमलेश के पिता अपने सगे संबंधियों के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. छह माह पूर्व पत्नी के साथ मजदूरी के लिए निकला था घर से : मृतक के पिता ने बताया कि उसने अपने बेटे कमलेश की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व दरभंगा जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी से की थी. कमलेश अपनी पत्नी के साथ छह माह पूर्व कमाने के लिए घर से निकला था. घरवाले यह समझ रहे थे कि वह अपने ससुराल दरभंगा में रह कर ही मजदूरी करता है. मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी बहू, कमलेश को घर पर किसी से बात भी नहीं करने देती थी. साेमवार की सुबह कमलेश के ससुरालवालों ने फोन पर जानकारी दी कि हाजीपुर में कमलेश का एक्सीडेंट हो गया है. वह सदर अस्पताल में भर्ती है. जब यहां पहुंचे तो कमलेश को मृत पाया. पिता ने आरोप लगाया है कि कमलेश की हत्या उसकी पत्नी चांदनी देवी ने ही करायी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है. मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version