सदर अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज के क्रम में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था से नाराज होकर काफी देर तक हो-हल्ला व हंगामा किया. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी विष्णु महतो का पुत्र सुदामा महतो बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:24 PM

छपरा. सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज के क्रम में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था से नाराज होकर काफी देर तक हो-हल्ला व हंगामा किया. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी विष्णु महतो का पुत्र सुदामा महतो बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात हम लोग इलाज के लिए आये थे, जिसके बाद चिकित्सक द्वारा इलाज भी किया गया. देर रात जब स्थिति बिगड़ी, तो हम लोगों ने ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों से दवा देने की बात कही, तो उन लोगों ने झल्लाते हुए कहा कि हम लोग अभी मरीज को देखे हैं. सबकुछ सामान्य है. हालांकि इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उग्र हो गये और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. माहौल बिगड़ा हुआ देख अस्पताल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. वहीं, परिजन कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. उन लोगों का साफ तौर पर कहना था कि रात्रि के समय में महिला स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की जान गयी है. अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंची भगवान बाजार पुलिस व डायल 112 की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस संदर्भ में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार ने बताया कि मरीज को मैंने देखा था. हालांकि उसकी स्थिति ठीक थी. लेकिन कुछ ही देर बाद हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. काफी देर होने के बाद अहले सुबह परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने साथ लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version