पीआइसीयू विभाग में चार वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने की तोड़फोड़
सदर अस्पताल के पीआइसीयू विभाग में चार साल के बच्चे की मौत होने के बाद शनिवार की देर संध्या परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ व हो-हंगामा किया.
छपरा. सदर अस्पताल के पीआइसीयू विभाग में चार साल के बच्चे की मौत होने के बाद शनिवार की देर संध्या परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ व हो-हंगामा किया. जानकारी के अनुसार बच्चे के परिजन डेरनी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में आइसीयू में इलाज के लिए आये थे. मृत बालक श्यामसुंदर का पुत्र शिवम कुमार है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मेरे बच्चे की तबीयत पिछले तीन दिनों से ज्यादा खराब थी. जिसके बाद डेरनी निजी क्लिनिक में इलाज के बाद चिकित्सक के द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने मौत के बाद कुछ देर के लिए पीआइसीयू विभाग में हो-हल्ला हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी किये. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी. तत्पश्चात पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि बच्चे को लेकर शनिवार की शाम चार बजे परिजन आये. जिसके बाद बच्चे की स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया जा रहा था. लेकिन परिजन के पास पर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण वह पटना नहीं ले जाने की बात कह रहे थे. वहीं देर शाम बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि परिजन का आरोप साफ-तौर पर इलाज में लापरवाही बरतने की बात कहीं गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है