chhapra news : नये जमींदारी रिंग बांध के निर्माण कार्य को किसानों ने रोका, विरोध प्रदर्शन जारी
chhapra news : प्रखंड के सारण तटबंध के पूर्वी भाग में अवस्थित बनिया हसनपुर से शामपुर, राजवाड़ा, सगुनी तक दियारे क्षेत्र में माधोपुर पंचायत स्थित नये जमींदारी रिंग बांध निर्माण कार्य का किसानों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोका.
तरैया. प्रखंड के सारण तटबंध के पूर्वी भाग में अवस्थित बनिया हसनपुर से शामपुर, राजवाड़ा, सगुनी तक दियारे क्षेत्र में माधोपुर पंचायत स्थित नये जमींदारी रिंग बांध निर्माण कार्य का किसानों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोका. शामपुर गांव के किसान वीरेंद्र सिंह, बच्चा बिहारी सिन्हा, हेमंत सिंह उर्फ बच्चा सिंह, राजवाड़ा के मो. फखरुद्दीन, मो. जमाल, सरपंच उमर खान समेत अन्य किसानों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा जबरन बिना किसी सूचना या नोटिस के उनकी निजी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि जिस जगह पर रिंग बांध का निर्माण हो रहा है. उस जमीन पर गेहूं के फसल लहलहा रहे है. रिंग बांध निर्माण कंपनी के संवेदक लहलहाते गेहूं के फसल को जबरन जेसीबी व ट्रैक्टर से रौदा जा रहा है. गेंहू के खेत में जेसीबी व ट्रैक्टर आने जाने से फसल नष्ट हो गये.
किसानों ने सीओ से किया शिकायत, तो सीओ ने किसानों के साथ किया दुर्व्यवहार
जब किसानों ने इस मामले की शिकायत तरैया सीओ से की, तो उन्होंने समस्या सुनने के बजाय किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए केस में फंसा देने की धमकी देने लगे. सीओ के इस दुर्व्यवहार से किसान और आक्रोशित हो गये. सीओ के व्यवहार और जबरन जमीन पर कब्जा करने विरोध में आक्रोशित किसानों ने सोमवार को शामपुर में एक बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह ने किया. बैठक में किसानों ने जल संसाधन विभाग और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी जमीन का मुआवजा नहीं देती, तब तक वे रिंग बांध का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान गोरख ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, रामायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, फूल महम्मद, असलम अली, द्वारिका सिंह समेत सैकडों किसान व ग्रामीण उपस्थित थे. इस मामले में सीओ पंकज कुमार सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. किसानों को जमीन की मुआवजे मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है