20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग कर पांच उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में किये कैद

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 52 फीसदी मतदाताओं ने शनिवार को सभी पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर किया.

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 52 फीसदी मतदाताओं ने शनिवार को सभी पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर किया. मतदाता विभिन्न बूथों पर सुबह सात बजे के पूर्व से ही कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. 19 लाख 34 हजार मतदाताओं में से लगभग 10 लाख वोटरों द्वारा मतदान करने की सूचना है. इनमें महिलाओं के मतदान का प्रतिशत पुरुषों से चार से पांच फीसदी ज्यादा होने की सूचना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि देर शाम तक मतदान के पूर्ण विवरण बूथवार व विधानसभावार लेने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम लगायी गयी है. जैसे-जैसे तेज धूप व गर्मी बढ़ते गयी, मतदान केंद्रों पर भीड़ दो बजे तक कम दिखी. पुन: दो बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बूथों पर बढ़ती दिखी. डीएम अमन समीर के अनुसार सारण के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हुआ है. किसी भी मतदान केंद्र से अनियमितता एवं मतदाताओं के पक्षों के बीच झड़प की शिकायत नहीं है. हालांकि अधिकतर बूथों पर नेटवर्क बंद होने के कारण लाइव बेवकास्टिंग में जहां परेशानी हुई. वहीं जिला प्रशासन को नेटवर्क बंद होने के कारण मतदान की अद्यतन सूचना लेने में भी परेशानी हुई. नेट बंद की समस्या के कारण मतदान केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग भी करने से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी परेशान दिखे. हालांकि महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 10 लाख वोटरों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने की सूचना है. गोरेयाकोठी व महाराजगंज के साथ-साथ बनियापुर में बेहतर मतदान की सूचना है. क्षेत्र में विभिन्न बूथों के भ्रमण के दौरान महिलाएं व कमजोर वर्ग के मतदाता बूथों पर निकल कर अपने मतों का उपयोग करते दिखे, परंतु अपने कास्ट के वोटरों में मतदान के प्रति कम उत्साह दिखा. ग्रामीण बाजारों में भी चुनाव को ले पसरा रहा सन्नाटा : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को ले 80 फीसदी से ज्यादा दुकानें जहां बंद रहीं, वहीं इस भीषण गर्मी में लोग पेड़ की छांव में या बूथों के आसपास बनाये गये प्रतीक्षालय में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इसुआपुर, मशरक, सहाजितपुर, जलालपुर, कन्हौली, पैगम्बरपुर, परसा बाजार, एकमा आदि विभिन्न बाजारों में एक ओर जहां दुकानें बंद थीं, वहीं बाहर से आने वाले लोगों की संख्या नगण्य रही. सड़कों पर एक्के-दुक्के वाहन चलते दिखे. जैसे ही शाम छह बजे मतदान खत्म हुआ. चौक-चौराहे व सड़कों पर लोग आवागमन बढ़ने से सड़कें व बाजार में रौनक लौट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें