Chhapra News : मोटर चलाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से पिता की मौत, बेटा झुलसा
chhapra news : बिजली चालित मोटर से धान की फसल के पटवन के दौरान खाजौता में करेंट की चपेट में आने से पिता पुत्र झुलस कर घायल हो गये. जिसमें पिता की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.
दरियापुर.
बिजली चालित मोटर से धान की फसल के पटवन के दौरान खाजौता में करेंट की चपेट में आने से पिता पुत्र झुलस कर घायल हो गये. जिसमें पिता की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृतक 46 वर्षीय झरीलाल राय दरिहरा चतुर्भुज का रहने वाला था. वही उसका पुत्र 16 वर्षीय विशाल कुमार घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है. मृतक का खेत पड़ोस के खजौता गांव में पड़ता है. वहां उसने धान की खेती की थी. रविवार को वह अपने पुत्र के साथ धान का पटवन करने के लिए मोटर लेकर पहुंचा. परिजनों ने बताया कि बिजली के पोल से एक तार पहले से लटका हुआ था. जिसमें स्पर्श कर जाने के कारण पिता पुत्र झुलस गए. परिजन उन्हे स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रहे थे. तभी झरीलाल राय ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि उसके पुत्र विशाल को इलाज के बाद चिकिसकों ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.परिजनों के रूदन क्रंदन से माहौल हुआ गमगीन
मौत की घटना के बाद परिजनों में रूदन क्रंदन मच गया. जिससे माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया है. मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है.जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है. अन्य बच्चे अभी छोटे हैं तथा पढ़ाई करते हैं. मृतक खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. पत्नी,बच्चों सहित सभी घरवालों का रोने से बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है