Chhapra News : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल

chhapra news : शीतलपुर परसा पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के पास अनियंत्रित पिकप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी. जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:28 PM
an image

दरियापुर. शीतलपुर परसा पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के पास अनियंत्रित पिकप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी. जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गयी. जबकि पुत्र घायल हो गया. मृतक 45 वर्षीय अवधेश राय अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी का रहने वाला था. वहीं उसका पुत्र 17 वर्षीय रौशन कुमार घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने पुत्र के साथ केवटिया अपनी बुआ के यहां आया हुआ था. वहीं से शाम में अपने घर लौट रहा था. तभी अनियंत्रित पिकप ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पिकप को जब्त कर लिया. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. तीनों की अभी शादी नहीं हुई है. वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन दरियापुर थाना पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

आर्म्स एक्ट के मामले में वांटेड अपराधी सुभाष गुप्ता गिरफ्तार

मकेर. एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लागातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गत 20 सितंबर को मकेर थाना पुलिस टीम व एसटीएफ की टीम द्वारा मकेर थाना कांड संख्या 50/16 के आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियन के मामले में वांटेड कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन वैशाली के लालगंज का बताया जाता है. गिरफ्तार अभियुक्त पर मकेर थाना मेंआर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन पूर्व में कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version