छपरा
. सदर अस्पताल के डीएचएस कार्यालय में चिकित्सकों व एनसीडीओ भूपेंद्र कुमार के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. जानकारी के अनुसार चिकित्सकों का एक शिष्ट मंडल सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा से बायोमेट्रिक हाजिरी के तहत पेमेंट की बात करने के लिए डीएचएस कार्यालय में पहुंचा था. जहां पर एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार और कैंसर व डेंटल के डॉक्टर भी पहले से वहां सिविल सर्जन से मिलने के लिए बैठे थे. तभी सदर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम जिसमें डॉ पंकज कुमार, डॉ अश्विनी कुमार, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ संदीप कुमार समेत अन्य डॉक्टर भी वहां पहुंचे. इसके बाद एनसीडीओ व अन्य चिकित्सकों के बीच सीनियर-जूनियर के प्रकरण में बैठने को लेकर कुछ विवाद हुआ. तत्पश्चात दोनों के बीच गाली गलौज होते-होते मामला ज्यादा तूल पकड़ा और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी. मामला ज्यादा गंभीर होता देख डीएचएस के कर्मी अंदर से ताला लगाकर बैठ गये. वहीं डीएचएस कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना भी की गयी. सूचना पर एसडीओ अरविंद कुमार तिवारी, सदर बीडीओ व भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर सिविल सर्जन समेत दोनों चिकित्सकों से बातचीत कर मामले को सुलझाया. वहीं इस घटना के संदर्भ में एसडीओ को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई. क्यूआरटी टीम भी उनके निर्देश पर सदर अस्पताल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. इस दौरान मामला सुलझाने में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ संतोष कुमार समेत अन्य डाक्टर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है