24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी

स्टेशन रोड में रास्ते पर ईंट गिराने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मशरक . स्टेशन रोड में रास्ते पर ईंट गिराने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मशरक स्टेशन रोड निवासी पंकज कुमार गुप्ता पिता कामेश्वर प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे कहा गया है कि उनके घर तक आने-जाने वाले रास्ते को ईंट गिराकर अवरुद्ध कर दिया गया था. इसको लेकर हुए विवाद में उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया. बचाव करने गए उनके भाई अभिषेक गुप्ता और अखिलेश गुप्ता को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले में भरत प्रसाद, रवि कुमार, लक्ष्मण कुमार, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार सहित 14 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के गौरीशंकर प्रसाद पिता पारस साह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि घर के निर्माण कार्य हेतु ईंट गिरवाया जा रहा था, तभी अचानक अभिषेक गुप्ता अपने भाई अखिलेश गुप्ता सहित अन्य आये और मारपीट कर घायल कर दिया गया. सभी का उपचार मशरक सीएचसी में कराया गया. घटना 25 अगस्त की है. वही मशरक थाना क्षेत्र के अरना गांव में दो महिला को मारपीट कर घायल कर दिये जाने के मामले में नजमा खातून द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमे कहा गया है कि मै अपने घर मेंबैठी थी एकाएक घर में घुसकर इश्तवार उर्फ पथलु, रोजी खातून और रूबी खातून द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया. मुझे बचाने गयी मेरी चाची रेहाना खातून को भी मारपीट कर घायल कर घायल कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें