चापाकल के पानी को लेकर हुए विवाद में मारपीट, वृद्ध महिला की मौत

थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के चकिया गांव में चापाकल के पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला स्व भुनेश्वर राम की 55 वर्षीया पत्नी सरस्वती कुंवर बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:40 PM

मकेर (सारण). थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के चकिया गांव में चापाकल के पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला स्व भुनेश्वर राम की 55 वर्षीया पत्नी सरस्वती कुंवर बतायी जाती है. घटना के संबंध मृत महिला की पुत्री ममता कुमारी ने बताया कि घर में चापाकल के पानी को लेकर दो भाइयों, दोनों भौजाई तथा चाचा-चाची के साथ विवाद हुआ, जिसमें सभी लोग मिलकर मुझे मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची मां के साथ भी मारपीट की गयी, जिससे मां बुरी तरह से घायल हो गयी. उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा है. मालूम हो कि गत एक साल पूर्व मृतक महिला की पति के घर के समीप ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी थी. ग्रामीणों में चर्चा है कि आपदा से मिलने वाली चार लाख की राशि मृतका के खाते में आयी, जिसको लेकर विवाद हुआ है. जबकि घर में हुए विवाद में बीच-बचाव करने के दौरान गिर गयी और मौत होने की चर्चा है. मृत महिला द्वारा अपनी पुत्री की शादी करने के लिए कुछ दिन पूर्व छेंका किया गया था. थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के चकिया गांव में चापाकल के पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला स्व भुनेश्वर राम की 55 वर्षीया पत्नी सरस्वती कुंवर बतायी जाती है. घटना के संबंध मृत महिला की पुत्री ममता कुमारी ने बताया कि घर में चापाकल के पानी को लेकर दो भाइयों, दोनों भौजाई तथा चाचा-चाची के साथ विवाद हुआ, जिसमें सभी लोग मिलकर मुझे मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची मां के साथ भी मारपीट की गयी, जिससे मां बुरी तरह से घायल हो गयी. उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना को लेकर क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा है. मालूम हो कि गत एक साल पूर्व मृतक महिला की पति के घर के समीप ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी थी. ग्रामीणों में चर्चा है कि आपदा से मिलने वाली चार लाख की राशि मृतका के खाते में आयी, जिसको लेकर विवाद हुआ है. जबकि घर में हुए विवाद में बीच-बचाव करने के दौरान गिर गयी और मौत होने की चर्चा है. मृत महिला द्वारा अपनी पुत्री की शादी करने के लिए कुछ दिन पूर्व छेंका किया गया था. थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version