किशनगंज में हुए सड़क हादसे में पोखरेड़ा के ट्रक चालक की गयी जान

प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पोखरेड़ा नहर से पश्चिम रामजीत राय के 28 वर्षीय पुत्र व ट्रक चालक लखेंद्र यादव की सोमवार की रात्रि किशनगंज में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:22 PM

तरैया

. प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पोखरेड़ा नहर से पश्चिम रामजीत राय के 28 वर्षीय पुत्र व ट्रक चालक लखेंद्र यादव की सोमवार की रात्रि किशनगंज में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. लखेंद्र यादव ट्रक ट्रॉली पर पाइप लोड कर गुजरात से किशनगंज के लिए चला था कि किशनगंज पहुंच कर ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पोखरेड़ा निवासी समाजसेवी चंदन यादव व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घर का एकलौता कमाऊ सदस्य लखेंद्र यादव ट्रक चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ट्रक चालक लखेंद्र यादव बड़ा वाला ट्रक ट्रॉली चलाता था. जिस पर गुजरात से बड़ा पाइप लोड कर किशनगंज के लिए चला था. जो रविवार को गोपालगंज के महमदपुर मोड़ पहुंचा और ट्रक को खड़ा करके अपने घर परिवार के साथ गांव के देवी भगवती की पूजा व रक्षाबंधन में शामिल होने के लिए चला आया था. गांव वाले व परिवार के साथ पूजा अर्चना किया तथा रक्षाबंधन में शामिल होकर संध्या में घर से निकल गया था. महमदपुर से ट्रक लेकर किशनगंज के लिए चला था कि किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में इसका ट्रक ट्रॉली रात्रि में लगभग एक बजे एक डंपर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ट्रक चालक लखेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही केबिन में दबकर मौत हो गयी. घटनास्थल से रात्रि में लगभग दो बजे परिजनों को मोबाइल पर घटना की जानकारी मिली. घटना की सूचना पाकर परिजन रात्रि में ही किशनगंज के लिए रवाना हो गय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version