Chhapra News : बिशनपुर में फुशनुमा घर में लगी आग, दो मवेशियों समेत घरेलू सामान जलकर राख
Chhapra News : थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात्रि जलंधर राम के फुशनुमा घर में अचानक आग लगने से भारी क्षति हुई. इस घटना में एक गाय का बच्चा और एक बकरी का बच्चा जल गये, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गयी है.
परसा. थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात्रि जलंधर राम के फुशनुमा घर में अचानक आग लगने से भारी क्षति हुई. इस घटना में एक गाय का बच्चा और एक बकरी का बच्चा जल गये, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गयी है. इसके साथ ही घर में रखा एक खोप गेहूं, धान, चारपाई, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. पीड़ित महिला राधिका देवी ने बताया कि गुरुवार की रात खाना बनाकर खाकर पूरा परिवार सो गये. रात लगभग 11 बजे अचानक गाय के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. बाहर आकर देखा तो फुशनुमा घर में आग लगी हुई थी. किसी तरह परिवार ने अपनी जान बचाई और बाहर निकले. जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक पूरा घर और सामान जलकर राख हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंचकर जनकारी लिया. सीओ चंदन कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को आवश्यक राहत सामग्री और मदद जल्द उपलब्ध करायी जायेगी. गांव के मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में कंबल, त्रिपाल, और अन्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है. घटना में झुलसी गाय का इलाज सरकारी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है. इस घटना से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है. लोग पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और आग लगने के कारण का पता लगाने की मांग कर रहे हैं. अभी तक आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
तरैया थाना में 7132 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण
तरैया.
विभिन्न कांडों में जब्त 7132 लीटर देसी शराब स्प्रिट व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. विनष्टीकरण के मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मसरख शाहनवाज, तरैया बीडीओ विभु विवेक, सीओ सुमंत कुमार, मसरख इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआइ असमन महतो व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शराब न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज के लिए भी खतरा पैदा करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है