saran News : अस्पताल के पुराने भवन में लगी आग, मची अफरातफरी

saran News:सदर अस्पताल के पुराने खंडहरनुमा भवन में सोमवार को अचानक आग लग गयी. वहां से धुआं उठता देख समीप मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहीं भवन निर्माण विभाग के द्वारा वहां तैनात चौकीदार गणेश प्रसाद की मदद से आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:15 PM
an image

छपरा. सदर अस्पताल के पुराने खंडहरनुमा भवन में सोमवार को अचानक आग लग गयी. वहां से धुआं उठता देख समीप मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहीं भवन निर्माण विभाग के द्वारा वहां तैनात चौकीदार गणेश प्रसाद की मदद से आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया गया. जानकारी मिलने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और उस खंडहरनुमा भवन की खिड़की से अंदर पानी फेंक कर आग बुझायी. तब तक थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी मची रही. विदित हो कि सदर अस्पताल स्थित उस खंडहरनुमा भंडार में भवन निर्माण विभाग का पीवीसी पाइप काफी संख्या में रखा हुआ है जिसकी निगरानी के लिए वहां विभाग के द्वारा एक चौकीदार की भी नियुक्ति भी की गयी है. आग लगने से वहां अचानक अफरातफरी मच गयी और आग को बुझाया गया.

10 साल पहले भी पाइप स्टोर में लगी थी आग

सदर अस्पताल स्थित भवन निर्माण विभाग के खंडहरनुमा भंडार में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. जानकारी के अनुसार गांजा पीने के बाद उसमें छोड़ा गया था, जिसके कारण आग लगी है. हालांकि इससे पहले भी सदर एसडीओ के द्वारा रात में छापेमारी के दौरान नशा करते हुए अस्पताल के पीछे से दो लड़कों को पकड़ पूछताछ के बाद उनके गार्जियन को सौंपा गया था, लेकिन अब भी सदर अस्पताल परिसर का यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. इसके कारण किसी दिन बड़ी अगलगी की घटना हो सकती है. क्योंकि, करीब 10 वर्ष पूर्व भी भवन निर्माण विभाग द्वारा रखे गये इसी पाइप स्टोर में भीषण आग लगी थी और लाखों का पाइप जलकर नष्ट हुआ था, जबकि अब भी यहां लाखों का पीवीसी पाइप पड़ा हुआ है. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से इन दिनों लगातार चोरी बढ़ गयी है. चोरी एवं अस्पताल के विभिन्न वार्डों से नल, पाइप एवं एसी का आउटलेट चोरी के मामले भी प्रायः सामने आते रहते हैं. इसके साथ ही अस्पताल से लगातार लगातार बाइक व साइकिल चोरी की भी घटनाएं हो रही हैं. इन सभी चोरियों में भी अस्पताल में सक्रिय असामाजिक तत्वों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version