ईशुपुर में हुई अगलगी में दो घर जलकर राख
थाना क्षेत्र के मानूपुर पंचायत अधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईशुपुर के समीप शुक्रवार की सुबह दो पलानीनुमा घरों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया
दिघवारा
. थाना क्षेत्र के मानूपुर पंचायत अधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईशुपुर के समीप शुक्रवार की सुबह दो पलानीनुमा घरों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों घरों में रखा सब सामान आग की भेंट चढ़ गया. इसमें लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के ईशुपुर गांव निवासी बालगोविंद राय और नन्हक राय के रूप में हुई है. अगलगी की घटना के बाद दोनों परिवारों के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था. सबों के अंदर कीमती सामानों के जलकर राख हो जाने का दर्द था. मिली जानकारी के मुताबिक बाल गोविंद राय के घर में अचानक आग की लपटें उठी और इन लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण उसके घरों की तरफ दौड़े और अपने अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया. सबसे पहले घर में मौजूद तीन चार बच्चों को तुरंत निकाला गया वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. इसी घटना में घर के पास बंधा मवेशी का एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया तो वहीं नन्हक राय के घर में भी आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. दोनों घरों में कीमती सामानों के अलावा कपड़े,जरूरी कागजात आग की भेंट चढ़ गये. सैकड़ों ग्रामीणों की तत्परता से आग पर जल्दी काबू पाया लिया गया. ऐसा नहीं होने पर तेज हवा के बीच उक्त बस्ती के कई और घर आग की भेंट चढ़ जाते. उधर घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह ने अगलगी स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हरसंभव सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ मिट्ठू प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी लेने के लिए कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट प्राप्त किया जा रहा है. अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाने की पहल की जा रही है.रात में लगी दो घरों में अचानक आग सब जलकर स्वाहा : दरियापुर.
प्रखंड क्षेत्र के खानपुर पंचायत के रामपुर जैती गांव में आधी रात को पलानी नुमा घर में अचानक आग लग गयी. जिससे घर में सोये लोग वहां से भागकर जान बचाई आधी रात को आग कैसे लगी यह बात अभी तक लोगों को समझ नही आ रही है. जानकारी के अनुसार रामपुर जैती गांव निवासी पप्पू राय के घर में आग लग गयी. आग लगते ही घर में उपस्थित बच्चे सहित अन्य सदस्य वहां से भाग तो निकले लेकिन सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं पप्पू राय के घर के आग की लपट से संजय राय का खौप सहित अनाज जल गया. आग को स्थानीय लोगों ने चापाकाल पंप सेट से बुझा रहे थे. इसी क्रम में दमकल की गाड़ी भी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार अकेला उर्फ गुड्डू राम मौके पर पहुंच कर इस अगलगी की सूचना अंचल पदाधिकारी को दी. तब सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर घटना की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है