नगरा. प्रखंड क्षेत्र के अफौर पंचायत के अफौर गांव के वार्ड संख्या छह में गुरुवार की सुबह अचानक गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग में एक ही परिवार के सात सदस्य बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ द्वेषचंद्र ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के घायल में पति-पत्नी, पुत्री व मिठाई बनाने वाले हलवाई भी शामिल है. घायल में विश्वरंजन राय और उनकी पत्नी पूजा देवी (36) और उनकी पुत्री साक्षी कुमारी (10), सुभाष राय व उनकी पत्नी सीमा देवी (35), राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी और संतोष राय की पुत्री नीतू कुमारी (13) समेत अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बेटी को भेजने के लिए बनायी जा रही थी मिठाई
घटना स्थल से स्थानीय लोगों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने पहले घर की बेटी का शादी हुई है. जिसके बाद अब मकर संक्रांति के अवसर पर उनके पास मिठाई भेजने के लिए मिठायी बनवायी जा रही थी. मिठाई बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से गैस रिसाव शुरू हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घर के सामने आंगन में ही मिठाई बन रही था और सभी लोग इधर उधर खड़े थे. कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे, तो कुछ महिलाएं आंगन में खाना बना रही थीं. आग की लपटे ने सबको अपने चपेट में ले लिया.सदर अस्पताल में रही अफरातफरी
घटना के बाद सभी घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. एक साथ सात झुलसे हुए लोगों के अस्पताल आने की खबर मिलने के बाद अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया और गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करायी. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार राय ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है. सभी एक ही घर के लोग है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन घर और बाहर में मौजूद लोग झुलस कर घायल हो गये है. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है