छपरा.
छपरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रविवार की दोपहर उस समय अपरा-तफरी मच गयी, जब अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगकर धुआं निकलने लगा. हालांकि कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर इंस्टीट्यूशन की मदद से आग पर महज कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया. हालांकि किसी तरह की कोई बड़ी क्षति रेलवे प्रशासन व यात्रियों को नहीं हुई. जानकारी के अनुसार दोपहर का समय होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म संख्या एक पर थी. नई दिल्ली जाने वाले यात्री अपने ट्रेन के प्रतीक्षा में अधीक्षक कार्यालय के सामने भी बैठे थे. लेकिन एकाएक आग लगने के बाद वे लोग भी अचंभित हो गये और आसपास बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाम आला अधिकारी अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आग लगने की घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किये. जानकारी के अनुसार अधीक्षक कार्यालय व स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय का मेंटेनेंस का कार्य भी कुछ ही दिनों पहले पूरा हुआ है. वही सभी व्यवस्थाओं को नए सिरे से तैयार कर कार्यालय को चका चक किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है